---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान में BJP की बढ़ी मुश्किलें; नड्डा के खिलाफ कोर्ट में अर्जी, दिलावर पर केस दर्ज

Rajasthan BJP Congress Political War: केजे श्रीवत्सनः राजस्थान में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ जयपुर की कोर्ट में एफआईआर दर्ज कराने के लिए अर्जी दी गई है। वहीं राजस्थान में भाजपा के लिए विधायक के खिलाफ मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर दिए […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Oct 6, 2023 19:40
Rajasthan News, JP Nadda, MLA madan Dilawar, BJP, Congress

Rajasthan BJP Congress Political War: केजे श्रीवत्सनः राजस्थान में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ जयपुर की कोर्ट में एफआईआर दर्ज कराने के लिए अर्जी दी गई है। वहीं राजस्थान में भाजपा के लिए विधायक के खिलाफ मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर दिए बयान के बाद केस दर्ज कराया गया है। राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए राजनीतिक पार्टियां तल्ख तेवरों में हैं।

राहुल गांधी के पोस्टर पर घिरे BJP अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। हाल ही में राहुल गांधी का एक पोस्टर वायरल हुआ है। कहा जा रहा है कि ये पोस्टर भाजपा की ओर से जारी किया गया था। इसके खिलाफ राजस्थान में मामला दर्ज करने के लिए जयपुर कोर्ट में अर्जी दी गई है। यह अर्जी राजस्थान कांग्रेस के नेता की ओर से दी गई है। अर्जी में जेपी नड्डा के खिलाफ धारा 499, 500 और 504 के तहत FIR दर्ज करने की मांग की गई है।

---विज्ञापन---

मल्लिकार्जुन खरगे के लिए दिया था बयान

उधर दूसरा मामला भाजपा के विधायक मदन दिलावर से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बयान दिया था कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उम्र 80 साल हो चुकी है। ऐसे में भगवान उन्हें अपने पास बुला सकता है। इश बयान को षडयंत्र मानते हुए कांग्रेस की ओर से विधायक मदन दिलावर के खिलाफ हत्या के षडयंत्र का मुकदमा दर्ज कराया गया है। उधर राजस्थान हाईकोर्ट ने भी राज्य सरकार ने इस बारे में जवाब तलब किया है।

---विज्ञापन---

राजस्थान की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Oct 06, 2023 07:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.