BJP Protest: राजस्थान सरकार के खिलाफ जयपुर में आज बीजेपी बड़ा प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी मुख्यालय पर हुई रैली के बाद बीजेपी कार्यकर्ता और नेता सचिवालय का घेराव करने के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें स्टैच्यू सर्किल पर रोक दिया। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता वहीं बैठकर प्रदर्शन करने लगे। फिलहाल बड़े नेताओं की मौजूदगी में धरना प्रदर्शन चल रहा है।
यह सरकार जाएगी नहीं, डिलीट हो जाएगी- राठौड़
प्रदर्शन में प्रभारी अरुण सिंह,प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, सांसद रामचरण बोहरा, सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, जयपुर शहर के विधायक व विधायक प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहे।
इससे पहले बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित की गई जनसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जमकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर सियासी हमला करते हुए कहा कि यह सरकार जाएगी नहीं, डिलीट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब कहा जाता था चेचक का रोगी बताओ 10 हजार पाओ। अब वो समय आएगा जब कहा जाएगा कि कांग्रेस का विधायक बताओ, 1 लाख रुपए पाओ।
https://twitter.com/BJP4Rajasthan/status/1668555214679572480?cxt=HHwWgIDQsZOI86cuAAAA
खाते में पैसे आ जाए तभी मोबाइल खरीदना- लाहोटी
विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि पहले सरकार ने महिलाओं को मोबाइल देने की घोषणा की थी। अब कह रही है, हम खाते में पैसे देंगे। महिलाएं खुद मोबाइल खरीद लें। उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं से कहना चाहूंगा कि पहले पैसे अकाउंट में आ जाए, तभी मोबाइल खरीदना। इस सरकार के पास पैसे ही नहीं है। ऐसा नहीं हो कि आप मोबाइल खरीद लो और पैसे भी नहीं आए।
डीओआईटी में 5 हजार करोड़ का घोटाला हुआ- मीणा
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी मंत्री शांति धारीवाल के भ्रष्ट आचरण और राज्य में खानों और जल जीवन मिशन से जुड़े घोटालों का पर्दाफाश करेगी। मीणा ने दावा किया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में 5,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, लेकिन जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच की अनुमति मांगी तो मुख्यमंत्री जांच के आदेश देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा “भाजपा आने वाले दिनों में एक खदान घोटाले का पर्दाफाश करेगी। साथ ही, जल जीवन मिशन में एक घोटाला और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आएंगे।”
मीणा ने दावा किया कि देश में पहली बार सरकारी भवन की अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये नकद और सोना बरामद किया गया। मीणा ने कहा, गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। राजस्थान में एक साल में प्रतियोगी परीक्षाओं के सोलह पेपर हुए और वे सभी लीक हो गए। अब प्रवर्तन निदेशालय ने आकर जांच शुरू कर दी है, इसलिए गहलोत डरे हुए हैं।










