BJP Parivartan Yatra Nitin Gadkari Launches from Hanumangarh: राजस्थान में भाजपा की चौथी परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा का आगाज लोकदेवता गोगाजी महाराज के समािध स्थल गोमामेड़ी हनुमानगढ़ से हुआ। यह यात्रा 18 दिन में 2110 किमी. की दूरी तय करके 50 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। इस दौरान श्रीगंगानगर, चूरू, झुझुंनूं और अलवर के 50 विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। इस दौरान प्रत्येक विधानसभा स्थल पर एक आम सभा और स्वागत सभा होंगी। पिछले चुनाव में भाजपा इन 50 में से केवल 13 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी। परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद 25 सितंबर को जयपुर में बड़ी सभा होगी, जिसको पीएम मोदी संबोधित करेंगे।
किसानों को नहीं मिल रहा पानी
यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले नितिन गडकरी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज किसानों की सबसे बड़ी समस्या उसके खेत को पानी नहीं मिलना है। किसान को पानी मिलेगा तो सिंचाई करेगा इससे उसको दोगुना लाभ होगा। किसान समृद्ध और संपन्न बनेगा। आज इंदिरा गांधी नहर के कारण प्रदेश के 8 जिलों को पानी मिल रहा है। 1970 से पानी की योजना का काम अटका हुआ है।
राजस्थान के गोगामेड़ी, हनुमानगढ़ में परिवर्तन संकल्प यात्रा के शुभारंभ व जनसभा से लाइव।#ParivartanSankalpYatra #राजस्थानचाहेपरिवर्तन https://t.co/cb5bnIiEMV
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) September 5, 2023
---विज्ञापन---
नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क 4 गुना बढ़ गया है। प्रदेश में आज अच्छी-अच्छी सड़कें बन रही हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हवाई जहाज उतर रहे हैं। पानी, बिजली और कम्यूनिकेशन बेहतर होने से 4 बातों का विकास होगा। वहां उद्योग आएंगे और रोजगार आएगा। पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खान ने जितने पत्र दिए सभी मैंने मंजूर कराए।
मोदी सरकार ने बनाए 25 सौ किमी. से ज्यादा हाइवे
गडकरी ने बताया कि प्रदेश में 50 हजार करोड़ की लागत से 6 हजार 300 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण हुआ। 35 हजार करोड़ की लागत से 2531 किमी. हाइवे का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। 50 हजार करोड़ की लागत से 670 किमी. का डीपीआर बन रहा है। 41 हजार करोड़ की लागत से 3 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। 440 करोड़ रुपए से 15 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 2024 आते-आते राजस्थान में सड़कों का कोई काम नहीं बचेगा।
अब तक 4 दर्जन किसान कर चुके आत्महत्या
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि इस धरती के लोग पूरे देश का पेट भरते हैं। गहलोत राज में अब तक 4 दर्जन किसान आत्महत्या कर चुके हैं। वर्तमान सरकार कर्जमाफी की घोषणा करके सत्ता में आई थी कर्जमाफी करना तो दूर 19 हजार किसानों की जमीनें कुर्क कर ली। यहां के किसानों को पानी की आवश्यकता है किसानों को पानी नहीं देकर 1200 रुपए घंटे में हरियाणा में पानी बेचा जा रहा है। वहीं नोहर के कन्हैयालाल ने 2 बार पेपर लीक होने के कारण आत्महत्या कर ली।
धर्म की रक्षा के लिए चौथा रथ रवाना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए चौथा रथ रवाना हो गया है। कर्ज के कारण कई किसानों ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सनातन को खत्म करने के लिए बाहर से अकबर और औरंगजेब दोनों आए लेकिन स्वयं मिट गए। गहलोत सरकार राज्य में तिरंगा यात्रा पर प्रतिबंध लगा रही है। धार्मिक जुलूस रोके जा रहे हैं। वहीं पीएफआई की यात्रा को हरी झंडी दिखाई जा रही है।