दिल्ली में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मचे हंगामे पर राजस्थान के हवामहल से भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य का रिएक्शन आया है। बिल के खिलाफ दिल्ली में जंतर मंतर पर आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने धरना दिया। इस विरोध प्रदर्शन को अनुचित करार देते हुए बाल मुकुंद ने कहा कि लैंड जिहाद को रोकने के लिए केंद्र सरकार यह विधेयक लेकर आई थी, जिस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
यह गरीब मुसलमानों के हित वाला बिल है, क्योंकि लैंड जिहाद के नाम पर उनकी जमीन पर कुछ लोग कब्जा करके उस पर वक्फ बोर्ड का बोर्ड लगा देते हैं। कब्जा करके उसका दुरुपयोग करते हैं, अपने निजी उपयोग के लिए जमीन ले लेते हैं या बेच देते हैं। वक्फ बोर्ड की जमीनों को लेकर आप खुद जांच कर लीजिए, पता चल जाएगा कि किस तरह से इनका दुरुपयोग होता है, किस तरह से कब्जा कर इन्हें हटाया गया है।
यह भी पढ़ें:खालिस्तानी आतंकियों पर अमेरिका ने लिया बड़ा फैसला! जानें अजीत डोभाल और तुलसी गबार्ड के बीच क्या बातचीत हुई?
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के बांधे पुल
विधायक बाल मुकुंद ने कहा कि पहले जो वक्फ बोर्ड विधेयक बना था, उसमें तोड़ मरोड़ कर कुछ चीजें डाली गई थीं और उसका दुरुपयोग हो रहा था। अब इसमें सुधार करके केंद्र की मोदी सरकार संशोधन विधेयक लेकर आई है, जिसका स्वागत होना चाहिए। आज की जरूरत के अनुसार क्या आवश्यक है, यह ज्यादा जरूरी है। यदि चर्चा होकर यह बिल पास होता है तो उसका स्वागत किया जाना चाहिए।
2014 में जब मोदी जी आए थे तो उसके बाद से सनातन और सर्वसमाज का भला होने लगा है। मुसलमान को भी सरकारी योजनाओं का फायदा मिल ही रहा है। जब तक कांग्रेस की सरकार थी, जात-पात और धर्म के नाम पर लोगों को बिखरने का काम किया गया था। आज आयुष्मान, राशन जैसी योजनाओं का लाभ सबको मिल रहा है। इसी को सबका साथ सबका विकास भी कहते हैं। जो लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, वह यह बात अपने दिमाग से निकाल दें।
यह भी पढ़ें:CBP Home App क्या? जिसने रंजनी श्रीनिवासन को अमेरिका छोड़कर कनाडा भागने में की मदद
लाउडस्पीकर वाले बयान पर दिया स्पष्टीकरण
विधायक बाल मुकुंद ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज को नियंत्रित करने के अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर बजाने पर किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन इसके कुछ मापदंड भी होते हैं। तेज आवाज में इसे बजाया जाता है, जिसके चक्कर में लोगों को सिरदर्द हो जाता है। परीक्षा देने वाले लोगों के लिए यह परेशानी का सबक बन जाता है। आप स्पीकर बजाओ, कौन मना करता है, लेकिन नियंत्रित आवाज़ में बजे तो अच्छा लगता है। आज के दौर में सबके पास घड़ी है, वक्त पता लग जाता है। माइक से लाउडस्पीकर में आवाज लगाकर बुलाने की क्या जरूरत है?