---विज्ञापन---

Rajasthan Hindi News: अल्पसंख्यक छात्रावास के विरोध में बीजेपी, एडीए ने गुपचुप किया जमीन का आवंटन, जानें…

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्ट: अजमेर में अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए जमीन आवंटन को लेकर विरोध शुरू हो गया है। आज संघर्ष समिति के पदाधिकारी डाक बंगले पर जमा हुए और इस आवंटन का विरोध किया। बाद में रैली करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और आवंटन निरस्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 19, 2023 14:17
Share :
Protest by BJP

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्ट: अजमेर में अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए जमीन आवंटन को लेकर विरोध शुरू हो गया है। आज संघर्ष समिति के पदाधिकारी डाक बंगले पर जमा हुए और इस आवंटन का विरोध किया। बाद में रैली करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और आवंटन निरस्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। लोगों का कहना है कि यह जमीन कॉलोनी के लिए है और तेलंगाना हाउस की जमीन का आवंटन किसी अन्य जगह कर दिया जाना चाहिए।

और पढ़िए –Meerut Ki Gajak: अजी…. मुरैना नहीं, मेरठ की है ‘असली गुड़ की गजक’, जानें 150 साल पुरानी कहानी

---विज्ञापन---

एडीए ने पट्टा जारी कर जमीन रजिस्टर्ड करवाई

रैली में अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल, नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन सहित बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता तेलंगाना पट्टा निरस्त करो, अल्पसंख्यक छात्रवास नही बनेगा जैसे नारे लगा रहे थे। गौरतलब है कि अजमेर विकास प्राधिकरण ने तेलंगाना हाउस के लिए जमीन कोटड़ा आवासीय योजना में 5021 वर्गमीटर जमीन विवेकानंद स्मारक के पास आवंटित की है। यह जगह पत्रकार कॉलोनी के सामने डिवाइडर के दूसरी तरफ खाली पड़ी जमीन का हिस्सा है। इस आवंटन को लेकर एडीए प्रशासन ने गुपचुप तरीके से तेलंगाना हाउस को पट्टा जारी करने के साथ रजिस्टर्ड तक करवा दिया।

और पढ़िए –Jharkhand Hindi News: लाठी लेकर खेत में पहुंचे DC और SP ने ऐसे खत्म की नशे की फसल, जानें…

---विज्ञापन---

काॅलोनी के पदाधिकारियों ने बुलाई बैठक

मंगलवार को भवन मानचित्र समिति की और से स्वीकृति का अनुमोदन कर डिमांड नोट जारी किया गया तो इसका खुलासा हुआ। अभी तक तय था कि इस आवंटन को यहां से निरस्त कर दिया गया है। मामले का खुलासा होने के बाद बुधवार को आवंटन को लेकर विरोध शुरू हो गया। इस मामले में महाराणा प्रताप नगर, पत्रकार कॉलोनी, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, प्रगति नगर, आजाद नगर के साथ ही आस पास की कई कॉलोनियों के विकास समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने आपात बैठक बुलाई। बैठक में फैसला लिया गया कि तेलंगाना हाउस को निरस्त किया जाए। यह जमीन कॉलोनी के लिए है। यहां पर कई गतिविधियां शुरू हो जाएगी। इसी को लेकर विरोध हो रहा है।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 19, 2023 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें