---विज्ञापन---

राजस्थान

Bikaner: जल जीवन मिशन में पीएम के आरोपों पर मंत्री का पलटवार, बोले- ‘तथ्य छिपा रहे हैं उनके मंत्री’

Bikaner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीकानेर में जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में राजस्थान अन्य राज्यों की तुलना में पिछड़ रहा है। इससे यहां की जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पीएम ने राज्य सरकार से सवालिया अंदाज में पूछा कि देश के […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 10, 2023 09:36
Mahesh Joshi Counter part on PM Modi allegation

Bikaner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीकानेर में जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में राजस्थान अन्य राज्यों की तुलना में पिछड़ रहा है। इससे यहां की जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पीएम ने राज्य सरकार से सवालिया अंदाज में पूछा कि देश के 130 से ज्यादा पिछड़े जिलों में नल से जल पहुंच रहा है। राजस्थान का एक भी जिला इस श्रेणी में शामिल नहीं है। ऐसा क्यों?

पीएम को जानकारी का अभाव

पीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि पीएम को इस मामले में जानकारी का अभाव है। उनके मंत्री तथ्यों को छिपाकर प्रस्तुत कर रहे हैं। ताकि राजस्थान को नीचा दिखाया जा सके। मंत्री ने कहा कि जिन 130 जिलों में नल से जल पहुंचाने के काम का जिक्र पीएम मोदी ने किया है, उनमें से अधिकांश जिलों में नल से जल का कनेक्शन पहले ही पहुंच चुका है। कई जिले तो ऐसे हैं जहां सारे कनेक्शन जल जीवन मिशन अभियान चालू होने से पहले के है। राजस्थान में विपरीत परिस्थितियों में भी हमने 40 लाख से ज्यादा घरों में कनेक्शन किया।

---विज्ञापन---

मंत्री ने बताया कि बांसवाड़ा में 15.26 फीसदी, डूंगरपुर में 18.42 फीसदी, जैसलमेर में 18.73 फीसदी, प्रतापगढ़ में 19.10 फीसदी, उदयपुर में 21.71 फीसदी, बाड़मेर में 23.99 फीसदी घरों तक जल पहुंच चुका है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 10, 2023 09:36 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.