---विज्ञापन---

Bikaner News: जल जीवन मिशन के तहत अब तक 50 हजार से अधिक परिवारों को मिला नल से जल

Bikaner News: जल जीवन मिशन के तहत अब तक बीकानेर के 50 हजार 480 परिवारों को नल युक्त कनेक्शन दे दिया गया है। वहीं जिले के 2 हजार 129 राजकीय विद्यालयों, 1 हजार 291 आंगनबाड़ी केंद्रों और 335 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी इस योजना के तहत जोड़ा जा चुका है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 22, 2023 12:28
Share :
Bikaner News, Jal Jeevan Mission

Bikaner News: जल जीवन मिशन के तहत अब तक बीकानेर के 50 हजार 480 परिवारों को नल युक्त कनेक्शन दे दिया गया है। वहीं जिले के 2 हजार 129 राजकीय विद्यालयों, 1 हजार 291 आंगनबाड़ी केंद्रों और 335 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी इस योजना के तहत जोड़ा जा चुका है।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 97 हजार 960 कनेक्शन दिए जाने हैं। अब तक इनमें से 42 प्रतिशत कनेक्शन दिए जा चुके हैं। यह उपलब्धि राज्य की औसत से 4 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि 63 गांवों में शत-प्रतिशत कनेक्शन करवा दिए गए हैं। वहीं 147 योजनाओं के 259 गांवों में कार्य प्रगति पर है।

---विज्ञापन---

गुणवत्ता नहीं पाए जाने पर हुई कार्यवाही

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि जिला कलेक्टर के नेतृत्व में नियमित रूप से आयोजित होने वाली बैठकों में कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। अब तक पूगलए छत्तरगढ़ए हंसेराए पारवा और नाल में पाइपलाइन नॉर्म्स के अनुसार गहरी नहीं होने पर इसे दुरुस्त करवाया गया।

अधिकारी नियमित रूप से करें फील्ड विजिट

वहीं कोडमदेसर में संवेदक के खिलाफ सेवा नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि विभाग के समस्त अभियंताओं को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने के लिए निर्देशित किया गया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 22, 2023 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें