---विज्ञापन---

राजस्थान

भीलवाड़ा में SDM थप्पड़ कांड में बड़ा अपडेट, पत्नी की शिकायत के बाद सामने आई नई कहानी

भीलवाड़ा के जसवंतपुरा में SDM छोटू लाल शर्मा और CNG पंप कर्मचारी के बीच मारपीट का विवाद सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना के बाद SDM की पत्नी ने कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वीडियो में दोनों पक्षों के थप्पड़ चलते दिख रहे हैं. इस विवाद में तीन पंप कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 23, 2025 21:07
Bhilwara SDM

राजस्थान के भीलवाड़ा में CNG पंप पर SDM और कर्मचारी के बीच मारपीट मामले में नए अपडेट सामने आ रहे हैं. SDM ने कहासुनी के बाद कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया और उसके बाद कर्मचारी ने भी SDM को थप्पड़ जड़ दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद SDM के साथ गाड़ी में सवार महिला ने कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इसके बाद एक नया विवाद सामने आ गया है.

मामला भीलवाड़ा के जसवंतपुरा का है. मंगलवार की दोपहर पंप पर सरकारी गाड़ी रुकी. एसडीएम छोटू लाल शर्मा गाड़ी उतरे और सीएनजी भरवाने की बात हुई लेकिन देखते ही देखते माहौल खराब हो गया. कहासुनी हुई. इसके बाद SDM और पेट्रोल पंप कर्मचारी ने एक दूसरे पर थप्पड़ चला दिया. एसडीएम के साथ कार में सवार एक महिला ने खुद को एसडीएम की पत्नी बताकर पुलिस में लिखित शिकायत करवा दी. इसके बाद विवाद और बढ़ गया.

---विज्ञापन---

शिकायत करने वाली दीपिका व्यास नाम की महिला ने कहा कि मैं उनके साथ ही थी. उन्होंने सिर्फ पंप कर्मचारी को समझाया था लेकिन उन्होंने बदतमीजी की. इसके बाद विवाद और बढ़ गया. दीपिका व्यास नाम की महिला का कहना है कि वो एसडीएम की पत्नी है, उन्होंने ये बात थाने में लिखकर भी दी है. लेकिन कहानी यहीं और दिलचस्प हो जाती है क्योंकि जानकारी के मुताबिक, एसडीएम छोटू लाल शर्मा अपनी पहली पत्नी और दो बेटियों को छोड़ चुके हैं और बिना तलाक के दूसरी शादी कर ली है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में SDM और पंप कर्मचारी में मारपीट, दोनों ने एक-दूसरे को जड़ा थप्पड़, CCTV फुटेज वायरल

सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले एक थप्पड़ एसडीएम के हाथ से निकलता है, दूसरा उसी की गूंज लौटती है. बहरहाल पुलिस ने अब तीन पंप कर्मचारियों दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. इन सबका अपराध है कि एसडीएम से झगड़ा करने का अपराध. लेकिन सवाल यह है कि जब सत्ता के थप्पड़ को ‘कर्तव्य’ कहा जाए तो जनता का जवाब क्या कहलाएगा?

First published on: Oct 23, 2025 09:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.