---विज्ञापन---

राजस्थान

भीलवाड़ा में तांत्रिक के खिलाफ FIR को लेकर बवाल, क्यों उठ रहे कानून व्यवस्था पर सवाल?

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में तांत्रिक के खिलाफ FIR को लेकर कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर पुलिस ने इस तांत्रिक व्यक्ति के खिलाफ FIR क्यों नहीं दर्ज की है?

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 28, 2025 14:07
Bhilwara News

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसकी वजह से जिले की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो और तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक तांत्रिक जैसे दिखने वाले व्यक्ति को रस्सियों और जंजीरों से जकड़ा हुआ दिखाया गया है। वहीं उसके पीछे गांव के लोग हैं, जो सवालों के साथ शोर कर रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर पुलिस ने इस तांत्रिक व्यक्ति के खिलाफ FIR क्यों नहीं दर्ज की है?

---विज्ञापन---

आखिर मामला क्या है?

यह मामला भीलवाड़ा के मालाखेड़ा गांव का है। यहां दिलखुश सुथार नाम का एक तांत्रिक था, जो खुद को ‘बगड़ावत’ बताता था। दिलखुश सुथार लोगों को तंत्र-पाठ के साथ उनके घर सुख-शांति लाने का वादा करता था। लेकिन सुख-शांति की इस पूजा में वह लोगों के घर में लूट की वारदात को अंजाम देता था। वह उनके घर से सोने की ज्वेलरी और पैसे जैसी कीमती चीजें चुरा लेता था। ऐसा ही उसने गांव के बद्रीलाल माली के घर पर भी किया। इसके बाद गांव वालों ने खुद तांत्रिक को तलाशा और पकड़ा। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने तांत्रिक को रस्सियों और जंजीर से भी बांधा। इसके अलावा, गांव वालों ने तांत्रिक की खूब पिटाई भी की।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का 48 घंटे में चार राज्यों का मिशन, विकास, जनसंवाद और बिहार में चुनावी रणनीति

पुलिस ने क्यों दर्ज नहीं की FIR

इसके बाद तांत्रिक ने पूछताछ में कबूल किया कि वह पूजा-पाठ और तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर शांति हवन के जरिए घर से गहने, पैसे और कीमती सामान की चोरी करता था। तांत्रिक ने बताया कि वह चोरी का माल अपने एक साथी को दे देता था। इसके बाद जब पीड़ित परिवार तांत्रिक को पुलिस के पास ले गया, तो पुलिस ने मुकदमा लिखने से मना कर दिया। पुलिस ने कहा कि आप लोग आपस में सुलझा लो। अब सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस के लिए चोरी और लूट की रिपोर्ट लिखाना मुश्किल है?

First published on: May 28, 2025 02:07 PM

संबंधित खबरें