---विज्ञापन---

Bharatpur News: सैनी आरक्षण आंदोलन स्थगित, ओबीसी आयोग 10 दिन में सरकार को सौंपेगा रिपोर्ट

Bharatpur News: जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर पिछले 12 दिनों से चल रहा सैनी आरक्षण आंदोलन मंगलवार को स्थगित कर दिया गया। आंदोलन के चलते हाईवे पिछले 12 दिनाें से बंद था। उधर, आंदोलन स्थगित होने के बाद नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इंडिया ने हाईवे की सफाई शुरू कर दी। फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 2, 2023 16:22
Share :
Bharatpur News, Saini Reservation Movement

Bharatpur News: जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर पिछले 12 दिनों से चल रहा सैनी आरक्षण आंदोलन मंगलवार को स्थगित कर दिया गया। आंदोलन के चलते हाईवे पिछले 12 दिनाें से बंद था। उधर, आंदोलन स्थगित होने के बाद नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इंडिया ने हाईवे की सफाई शुरू कर दी।

फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने कहा कि हमने आयोग से 10 दिन में रिपोर्ट मंगवाने को कहा है। बता दें कि आंदोलन के कारण जयपुर से आगरा और आगरा से जयपुर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वाहनों को भुसावर और नगर होते हुए जाना पड़ रहा था।

---विज्ञापन---

बेनतीजा रही वार्ता

उल्लेखनीय है कि 21 अप्रैल से 12 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर माली, सैनी, शाक्य, मौर्य समाज आंदोलन कर रहा था। इस दौरान सरकार से कई बार वार्ता हुई, लेकिन हर बार वार्ता बेनतीजा रही। इसके बाद ओबीसी आयोग के साथ आंदोलनकारियों की मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा कर दी।

चुनाव से पहले आरक्षण पर फैसला लें सरकार

मुरारी लाल सैनी ने आंदोलन स्थगित करते हुए कहा कि 21 अप्रैल से 12 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा था। सरकार से कई बार वार्ता हुई। इसके बाद ओबीसी आयोग से कल वार्ता हुई। ओबीसी आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि हम 6 महीने में जिलों से रिपोर्ट मंगवाएंगे।

---विज्ञापन---

हमने आयोग से 10 दिन में रिपोर्ट मंगवाने को कहा है। ताकि चुनाव से पहले आरक्षण पर फैसला किया जा सके। इसके अलावा 21 अप्रैल के बाद और उससे पहले आंदोलनकारियों पर लगे मुकदमे सरकार वापस ले, इस पर भी आश्वासन मिला है।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: May 02, 2023 04:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें