---विज्ञापन---

राजस्थान

Bharat Jodo Yatra: तैयारियों का जायजा लेने झालावाड़ पहुंचे सीएम गहलोत, बोले- राजस्थान में होगा भव्य स्वागत

Bharat Jodo Yatra: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले तैयारियों का जायज़ा लेने हाड़ौती दौरे पर हैं। कोटा पहुंचकर सीएम अशोक गहलोत, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और मंत्री रामलाल जाट हेलीकॉप्टर से झालावाड़ रवाना हुए । जहां मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में प्रवेश होने […]

Author Edited By : Nirmal Pareek Updated: Dec 2, 2022 19:13
CM Ashok Gehlot
सीएम अशोक गहलोत ने भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया

Bharat Jodo Yatra: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले तैयारियों का जायज़ा लेने हाड़ौती दौरे पर हैं। कोटा पहुंचकर सीएम अशोक गहलोत, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और मंत्री रामलाल जाट हेलीकॉप्टर से झालावाड़ रवाना हुए । जहां मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में प्रवेश होने वाली भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान CM गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ों यात्रा का राजस्थान में भव्य स्वागत होगा।’ उन्होने कहा कि ‘हमारे प्रदेशवासी यहां भी अपना समर्थन देने भारी मात्रा में यात्रा से जुड़ेंगे। आजादी के बाद में इतनी बड़ी यात्रा निकल रही है। राहुल जी की हिम्मत है कि उन्होंने इतना बड़ा साहस किया। भारत जोड़ो यात्रा अब तक 2000 किमी से ज्यादा चल चुकी है।’

---विज्ञापन---

गुजरात चुनाव पर CM गहलोत ने आगे कहा कि ‘हम राजनीतिक पार्टी में होते हुए भी पीएम के पद का सम्मान करते हैं। उनके पद की गरिमा का सम्मान करते हैं। गुजरात चुनाव में सरकार विरोधी लहर चल रही है। CM गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार गुजरात आ रहे है, रोड शो कर रहे हैं। लेकिन भाजपा में घबराहट देखी जा रही है। इस बार गुजरात में चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे।

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान की सीमा में चंवली से ही 4 दिसम्बर को प्रवेश करेंगी। राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे और 5 दिसंबर को इस यात्रा का शुभारंभ होगा। सूरजपोल नाका (नुक्कड़ सभा) और हिरिया खेड़ी में नुक्कड़ सभा होगी। झालावाड़ जिले में कुल चार दिसंबर से छह दिसंबर तक यात्रा रहेगी। इस दौरान जोरदार स्वागत की तैयारी है। यहां के पारम्परिक वेश भूषा और संस्कृति में यात्रा का बेहतर तरिके से स्वागत किया जाएगा।

---विज्ञापन---

वहीं दौसा में 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक यात्रा रहेगी। इस दौरान 12वें दिन यात्रा को विश्राम मिलेगा। सवाई माधोपुर जिले में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर तक टोंक को छूते हुए पहुंचेगी। कोटा-बूंदी में सात दिसंबर से 10 दिसंबर तक चार दिन यात्रा रहेगी।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Dec 02, 2022 07:13 PM
संबंधित खबरें