---विज्ञापन---

राजस्थान

फाल्गुनी एकादशी पर 125 किलो चांदी के रथ पर निकलेगी खाटू नरेश की सवारी; ऐसे देंगे भक्तों को दर्शन

Baba Khatu Shyamji 125 KG Silver Rath Yatra: फाल्गुनी एकादशी पर बेहद शानदार तरीके से बाबा खाटू श्याम जी की रथ यात्रा निकलेगी। इस बार बाबा 125 किलो चांदी से बने भव्य रथ पर सवार होंगे।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 10, 2025 12:50
Baba Khatu Shyam ji

Baba Khatu Shyamji 125 KG Silver Rath Yatra: राजस्थान में बीकानेर जिले के नोखा में खाटू नरेश बाबा श्याम (बाबा खाटू श्यामजी) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, नोखा में बाबा खाटू श्याम की भव्य सवारी की तैयारियां चल रही हैं। इसको लेकर नोखा में एक अनोखा और भव्य रथ तैयार किया गया है, जिसे बनाने के लिए 125 किलो चांदी का इस्तेमाल किया जा रहा है। मालूम हो कि फाल्गुनी एकादशी पर बाबा खाटू श्याम जी इसी रथ पर सवार होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे।

---विज्ञापन---

करोड़ों का है 125 किलो वाला चांदी का रथ

बाबा खाटू श्याम जी का ये शानदार रथ की कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। नोखा सिल्वर वर्क्स के रामगोपाल चांडक और सुनील राहड़ ने बताया कि इस रथ को तैयार करने में एक महीने से अधिक समय लगा। हर दिन 8 कुशल कारीगरों ने दिन-रात मेहनत कर इस भव्य रथ को बनाया। रथ का निर्माण होने के बाद अब इसे खाटू श्याम जी मंदिर भेज दिया गया है।

रथ की खास बातें

  • 125 किलो शुद्ध चांदी से जड़ा हुआ है।
  • भव्य नक्काशी और पारंपरिक राजस्थानी डिजाइन है।
  • बाबा श्याम की सवारी के लिए खास रूप से तैयार किया गया है।
  • दानदाता का नाम गुप्त रखा गया है।
  • भक्तों के लिए खास अनुभव होगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget Session 2025: बजट सत्र में आज शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही, विधायक करेंगे इन मुद्दों पर ध्यानाकर्षण

ऐसे होंगे भक्तों को दर्शन

फाल्गुनी एकादशी पर जब बाबा खाटू श्याम जी इस शानदार रथ पर विराजमान होंगे, तो यह नजारा भक्तों के लिए दिव्य और अलौकिक अनुभव होगा। नोखा के पुरुषोत्तम, शिव और सुनील राहड़ की टीम ने इस प्रोजेक्ट का सुपरविजन किया है। बाबा खाटू श्याम के प्रति भक्तों की अपार श्रद्धा इस अद्भुत रथ के निर्माण में झलकती है। भक्तों को अब बेसब्री से उस पल का इंतजार है, जब बाबा अपने इस स्वर्णिम रथ पर सवार होकर अपने दर्शन देंगे।

First published on: Mar 10, 2025 12:50 PM

संबंधित खबरें