Kanhaiya Lal murder case: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने गृहमंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे को लेकर निशाना साधा है। पूर्व सीएम ने गृहमंत्री के दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि कन्हैयालाल टेलर की निर्मम हत्या की जांच आगे क्यों नहीं बढ़ पा रही है। हमारी सरकार के समय पुलिस ने मात्र 4 घंटे में हत्यारों को पकड़ लिया था। रातों-रात एनआईए को मामले की जांच दे दी गई। ऐसे में जांच अब तक वहीं अटकी है।
सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि उस परिवार को इंसाफ कब तक मिलेगा? हमने उनके बच्चों को सरकारी नौकरी और मुआवजा दिया। बीजेपी के सभी नेताओं ने झूठ बोला। विधानसभा चुनाव में हमारी हार के पीछे भी यही कारण था। पूर्व सीएम ने इस दौरान सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि अफवाह आ रही है कि 2-4 राज्यों के सीएम हटाए जा सकते हैं। मैंने तब सीएम को आगाह किया कि उनके खिलाफ षड्यंत्र हो रहा है। विपक्ष को सम्मान दोगे तो तभी लोकतंत्र मजबूत होगा।
ये भी पढ़ेंः जातिगत जनगणना के समर्थन में बोले कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, लेकिन दोहराई ये पुरानी शर्त
विपक्ष दुश्मन नहीं हैं- अशोेक गहलोत
इस दौरान गहलोत ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि मैं तो पीएम मोदी से कहूंगा कि विपक्ष दुश्मन नहीं हैं। साथ लेकर चलेंगे तो अच्छी सरकार चला पाएंगे। पूर्व सीएम ने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल को लेकर कहा कि वे जब भी दिल्ली से आते हैं ये सोच कर आते हैं कैसे सुर्खियों में रहना है।
पूर्व सीएम ने सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर भी बड़ा बयान दिया। गहलोत ने कहा कि वे हमारे 5 साल और खुद के डेढ़ साल के शासन की बात कर रहे हैं। मैं कहता हू कि वे कानून-व्यवस्था समेत भी मोर्च पर विफल रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः ‘राजीव गांधी रोबोट पीएम दे गए…’, पूर्व प्रधानमंत्री पर राजस्थान बीजेपी प्रभारी ने दिया विवादित बयान