Alwar Crime News: राजस्थान के अलवर जिले के थाना गाजी इलाके में एक शख्स की सिर कटी लाश मिली थी। मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि महिला 17 साल छोटे युवक के प्यार में पागल थी। दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। इसकी जानकारी जैसे ही महिला के पति व उसके परिजनों को हुई, तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद महिला ने रास्ते का रोड़ा बन रहे अपने पति को ठिकाने लगाने की सोची।
यह भी पढ़ें:पत्नी के सामने किराएदार से संबंध बनाता था, इटावा के इंजीनियर हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा
उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले तो पति को किडनैप किया, बाद में गर्दन काटकर थाने के पास शव फेंक दिया। थाना गाजी इलाके में 10 जनवरी को एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया था। उसकी गर्दन कटी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मृतक की पहचान रामपाल मीणा पुत्र मूलचंद निवासी गांव महुआ कलां मालाखेड़ा के तौर पर हुई।
यह भी पढ़ें:‘मौत के बाद क्या होता है…’, गूगल पर किया सर्च और 9वीं के छात्र ने खुद को मारी गोली
आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गईं तो पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली थीं, जिसके बाद पुलिस ने रामपाल की पत्नी छोटी देवी से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि छोटी देवी थाना गाजी के रहने वाले सुभाष नाम के व्यक्ति से प्यार करती थी। दोनों के बीच कई सालों से अवैध संबंध थे। छोटी देवी मजदूरी करती थी। इसी बीच उसकी मुलाकात सुभाष से हुई थी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में छोटी देवी और सुभाष एक साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगे थे। दोनों वहां नौकरी करते थे।
होटल में 4 दिन रखा बंधक
इस बात की जानकारी रामपाल व उसके परिजनों को मिल गई थी। इस पर रामपाल छोटी देवी को बाहर जाने से रोकने लगा था। ऐसे में छोटी देवी ने अपने प्रेमी सुभाष के साथ मिलकर रामपाल को पहले तो शराब पिलाई और फिर अकबरपुर गांव से उसको किडनैप कर लिया। वहां से थाना गाजी लेकर आए और एक होटल के ऊपर कमरे में चार दिन तक रामपाल को बंधक बनाकर रखा। बाद में होटल में बड़ा चाकू लेकर नशे में रामपाल की गर्दन काटकर हत्या कर दी और कपड़े उतारकर शव को थाने के पास फेंक दिया था।