---विज्ञापन---

Ajmer: दबंगों से परेशान होकर दलित युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- चंद्रशेखर आजाद करें मेरा अंतिम संस्कार

के जे श्रीवत्सन, अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में दबंगों से परेशान होकर दलित युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दलित युवक ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि मेरा अंतिम संस्कार भीम आर्मी चीफ […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 2, 2022 10:44
Share :
Dalit youth commits suicide
दबंगों से परेशान होकर दलित युवक ने की आत्महत्या

के जे श्रीवत्सन, अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में दबंगों से परेशान होकर दलित युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दलित युवक ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि मेरा अंतिम संस्कार भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद द्वारा किया जाए। बता दें कि दलित युवक ने स्थानीय पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव नोसल, रूपनगढ़ अजमेर निवासी ओमप्रकाश रैगर ने सामंतवादियों और पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है, ग्रामीणों ने न्याय की मांग की है।

---विज्ञापन---

वहीं ये भी खबर आ रही है कि भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आज़ाद सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ अजमेर के लिए रवाना हो गए हैं। यह घटना रूपनगढ़ में नोसल गांव की है। बता दें कि ओमप्रकाश रैगर नर्सिंग का छात्र था और परिवार में इकलौता बेटा था। ओमप्रकाश के पिता दिव्यांग हैं और खेती बाड़ी का काम करते हैं।

इस घटना के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि, “छोटे भाई तुम्हारे अंतिम पत्र ने जितना भावुक किया उतना ही गुस्से से भर दिया। हार मानने की जगह तुम्हें लड़ना चाहिए था। तुम्हारा भाई अभी जिंदा है जो अपने परिवार के आत्म सम्मान और इंसाफ के लिए अजमेर जरूर आएगा। मेरे भाई अगर जाने से पहले याद किया होता तो सामंतवादियों से हम मिलकर लड़ते।”

---विज्ञापन---

घटना को लेकर ओमप्रकाश के पिता ने मीडिया को बताया कि दबंगों ने उनके बेटे को फर्जी मुकदमे में फसाया, जिससे परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 02, 2022 10:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें