Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष (HOD) और SMS मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके अलावा ACB ने उनके घर और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की है.
एसीबी की टीम ने की कार्रवाई
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के अधिकारियों के अनुसार, एसएमएस अस्पताल में भामाशाह योजना के तहत ब्रेन हेमरेज होने पर ब्रेन कॉयल सप्लाई करने वाले फर्म से रिश्वत मांगने की बात सामने आई थी। जिसके कारण इस फर्म का लगभग 12 लाख रुपये से अधिक अस्पताल पर बकाया था. यह बिल तभी पास होते जब अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डाक्टर मनीष अग्रवाल के इन बिलों पर काउंटर हस्ताक्षर होते.
काउंटर हस्ताक्षर करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
आरोप है कि इन्ही बिलों पर काउंटर हस्ताक्षर करने की एवज में फर्म से रिश्वत की मांग की गई थी. जिसके बाद फर्म द्वारा मामले की शिकायत एसीबी से की गई थी. इसके बाद इस मामले में जांच करने और कार्रवाई करने के लिए एएसपी संदीप सारस्वत को कार्रवाई सौंपी गई थी. जिसके बाद गुरुवार को मामले में जांच के बाद ACB टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते डॉ. मनीष को रंगेहाथों दबोच लिया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान: स्कूली बच्चों ने सूर्य नमस्कार कर फिर रचा इतिहास, एक करोड़ से ज्यादा बच्चों ने बनाया रिकॉर्ड










