के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने घुमंतू बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत 18.50 लाख की घूस लेते गिरफ्तार किया है। केसावत के साथ ही 3 अन्य लोगों को भी ACB ने दबोचा। जानकारी के अनुसार, दलाल रवीन्द्र सहित दो अन्य आरोपी ट्रैप किए गए हैं।
कहा जा रहा है कि ये घूस RAS भर्ती परीक्षा को लेकर मांगी गई थी। DG ACB हेमंत प्रियदर्शी, डीआईजी रणधीर सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। ASP बजरंग सिंह शेखावत, राजेंद्र नैन, DSP राजेश जांगिड़, सचिन शर्मा की टीम ने इस ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया।
पैसे लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
कांग्रेस नेता गोपाल केसावत को राज्य मंत्री स्तर का पद मिला हुआ था। पिछले 24 घंटों में एसीबी अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किया जाने वाले वह चौथे शख्स हैं। एसीबी ने कहा कि सभी चार आरोपियों को पैसे लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, उन्होंने कहा कि उन्हें मामले में आरपीएससी अधिकारियों की कोई संलिप्तता नहीं मिली है।
परीक्षा पास कराने की एवज में मांगी थी रिश्वत
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि एसीबी की सीकर इकाई को शिकायत मिली थी कि गोपाल केसावत और उनके तीन सहयोगी अनिल कुमार, ब्रह्मप्रकाश और रविंदर शर्मा आरपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा पास कराने के लिए शिकायतकर्ता से 40 लाख की रिश्वत मांग रहे थे।