Jodhpur News: जोधपुर की प्रिशा ने स्केटिंग के साथ कमर में रिंग डाल कर हूला हूप का प्रदर्शनकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। स्केटिंग के साथ हूला-हूप में प्रिशा ने चीन की 21 की प्रतिभागी का रिकॉर्ड तोड़ अपनी यह उपलब्धि गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराई। प्रिशा ने मात्र एक मिनट में स्केटिंग के साथ हूला-हूप के 231 रोटेशन पूरे किए। चीन की खिलाड़ी का 200 रोटेशन का रिकार्ड तोड़ते हुए अब नया रिकार्ड भारत देश के नाम कर लिया हैं।
19 महीने की थी प्रिशा
प्रिशा जब 19 महीने की थी, तो उसने अपने माता-पिता को बताया कि उसका स्केट सीखने का मन है। और इतनी कम उम्र के बच्चों के स्केट मार्किट में नहीं मिलते हैं, तो भी प्रिशा के माता-पिता ने उसकी इच्छा पूरी करने के लिए जुगाड़ करके स्केटिंग सेट लाकर दिया और लगभग एक महीने बाद प्रिशा ने स्टेट लेवल प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करके गोल्ड मैडल हासिल किया
कोरोना काल में अपने नाना के प्रोत्साहन से अपने इस टैलेंट का रिकॉर्ड बनाने की ठानी। नाना के इस आइडिया से प्रिशा को एक नई दिशा मिल गई। इसी दौरान प्रिशा ने अभी तक वर्ष 2021 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व 2021 में एशिया रिकॉर्ड और साल 2022 में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है।
सपना, ओलिंपिक मेडल जीते प्रिशा
9 वर्षीय प्रिशा अपने नाना को अपना आदर्श मानती हैं। प्रिशा के नाना रामप्रकाश मालपानी जोधपुर में बिज़नेसमैन हैं। प्रिशा की मां डॉ प्रीति मालपानी होममेकर है और अपने दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनके अपना समय बिताती हैं। पिता सुशील सिंह नेगी आईसीआईसीआई बैंक में है।
प्रिशा की मां कहती हैं, उनके परिवार का सपना है कि वह ओलिंपिक में मेडल जीते। प्रिशा का भाई ध्रुवाह नेगी भी अपनी बहन के नक़्शे क़दम पर है। वह भी अगले माह ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दिशा में अग्रसर है। अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच कपिल गहलोत, अजीत सिंह राठौड़, कोच दीपक सैनी को देती है।