बांसवाड़ा: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से इस वक्त दुखदायी खबर सामने आ रही है। जिले में जहरीली शराब ने कहर मचाया है। जिले के आबापुरा थाना क्षेत्र के सज्जनगढ़ गांव जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। तीन लोगों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों लोगों को अस्पताल में पहुंचाया। जिसमें से दो लोगों ने अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई। वहीं महिला ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक ही परिवार से पति-पत्नी के साथ चचेरा भाई भी शामिल है। इसमें पति और भाई की अस्पताल पहुंचने से पहले बीच रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि महिला ने जिला अस्पताल पहुंचने के बाद बुधवार देर शाम दम तोड़ दिया। वहीं प्राथमिक जांच कर रही पुलिस मामले को फूड पॉइजनिंग बता रही है। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं थानाधिकारी गजवीर सिंह ने बताया कि गढ़ा ग्राम पंचायत के सज्जनगढ़ फला (घोटिया आंबा के पास) निवासी गंगा पति कांति निनामा, कांति पुत्र पेमला निनामा और चचेरा भाई वागजी पुत्र भैरा की मौत हुई है। इस मामले में परिवार के मगनलाल निनामा ने बताया कि बीती रात को गंगा और कांति ने शराब के साथ मांस का सेवन किया था। वहीं अगले दिन भी गंगा, कांति ने वागजी के साथ मिलकर मांस और शराब का ने दोपहर के समय सेवन किया। इसके बाद से ही तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत हुई।