कोटा: राजस्थान के कोटा जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। जिले के इटावा क्षेत्र से खातौली थाना क्षेत्र के बोरदा गांव में बुधवार देर रात्रि को एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इसके बाद खातोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार सुबह मृतका के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले पूरे मामले में मृतका के भाई ने जीजा पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है।
खातौली थाना अधिकारी रामस्वरूप राठौर ने बताया कि मंजू बाई बेरवा की शादी 2012 में बोरदा निवासी रामचरण के साथ हुई थी। दंपती के चार बच्चे हैं। पुलिस ने पारिवारिक कलह के चलते महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जताते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। वहीं मृतका के भाई दिलखुश बेरवा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें उसने अपने जीजा पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 174 में मृग दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है। खातोली थाना अधिकारी राठौर के अनुसार जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब मृतका के पीहर पक्ष के परिजन मृतका के शव को रोड़ पर ले आए थे। उन्हें मृतका रोड़ पर ही मिली थी जहाँ से शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं मृतका के भाई द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है।
जहाँ मृतका मंजू बैरवा के ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति मृतका के शव के साथ अस्पताल नहीं आया। वहीं मृतका के पति रामचरण के भी गायब होने से उक्त घटना पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं और मृतका के पीहर पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले के दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले का अनुसंधान कर रही है.