---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Report: प्रदेश में कल फिर से दस्तक दे सकता है मानसून, इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर: राजस्थान में पहले दौर की बारिश खत्म हो चुकी है। इस साल नए रिकॉर्ड बनाने वाली जुलाई की बारिश पर तीन दिनों का लाइट ब्रेक लगा है। संभावना है कि तीन अगस्त से मॉनसून फिर से दस्तक दे सकता है। प्रदेश में इस साल जुलाई महीने में मानसून की औसत बारिश से करीब 67 […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 2, 2022 14:45
Share :
Aaj Ka Mausam

जयपुर: राजस्थान में पहले दौर की बारिश खत्म हो चुकी है। इस साल नए रिकॉर्ड बनाने वाली जुलाई की बारिश पर तीन दिनों का लाइट ब्रेक लगा है। संभावना है कि तीन अगस्त से मॉनसून फिर से दस्तक दे सकता है। प्रदेश में इस साल जुलाई महीने में मानसून की औसत बारिश से करीब 67 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं इस मानसून सीजन की बारिश का आंकड़ा अगले 15 दिनों में पूरा होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।

3 अगस्त से बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार मानसून के दूसरे दौर की बारिश की संभावना 3 अगस्त से है, लेकिन इससे पहले ही एक बार फिर से प्रदेश के कई जिलों में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही अच्छी बारिश दर्ज की गई। बीते तीन दिनों से मानसून की बेरुखी के चलते तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है। इस दौरान प्रदेश के करीब सभी जिलों में जहां दिन के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 3 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज होने से एक बार फिर से लोगों को गर्मी और उमस सताने लगी है।

प्रदेश में 30 जून को मानसून ने दस्तक दी और उसके बाद से ही प्रदेश के करीब सभी जिलों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय नजर आया। इस दौरान 31 जिलों में अब तक औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। मानसून का पहला दौर 30 जून से 29 जुलाई तक चला तो वहीं अब 3 अगस्त से एक बार फिर से प्रदेश में मानसून के दूसरे दिन की बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।

मौसम विभाग की ये चेतावनी

इस दौरान जहां अधिकतर जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है तो वहीं कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। कल से प्रदेश के अधिकतर जिलों में फिर से मानसून सक्रिय होगा। इस दौरान करीब सभी जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना तो इस दौरान कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 02, 2022 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें