---विज्ञापन---

Rajasthan: ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ – कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने जयपुर में पकड़ा क्विंटलों नकली पनीर

जयपुर: राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर सेहत से जुडी हुई आ रही है जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। राजधानी में कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने मांग्यावास रोड़ और पत्रकार कॉलोनी में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत नकली पनीर की फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गयी। इस कार्रवाई में मेसर्स अमन डेयरी […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 9, 2022 11:16
Share :
quintals of fake paneer caught in Jaipur
quintals of fake paneer caught in Jaipur

जयपुर: राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर सेहत से जुडी हुई आ रही है जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। राजधानी में कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने मांग्यावास रोड़ और पत्रकार कॉलोनी में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत नकली पनीर की फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गयी। इस कार्रवाई में मेसर्स अमन डेयरी पर नकली पनीर तैयार किया जा रहा था। टीम ने यहां से 250 किलो नकली पनीर एवं 4 शील्ड टिनो को भी नष्ट करवाया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टीम द्वारा शहर के मानसरोवर मांग्यावास पत्रकार कॉलोनी में स्थित मैसर्स अमन डेयरी का निरीक्षण किया गया, जहां मौके पर अमन डेयरी के मालिक वसीम अकरम पुत्र श्री कमरुद्दीन उपस्थित मिले। जिला कलेक्टर ने बताया कि डेयरी पर जब टीम ने दस्तक दी उस समय रिफाइंड पाम ऑयल से नकली पनीर तैयार किया जा रहा था।

---विज्ञापन---

बता दें कि टीम द्वारा मौके पर लगभग 250 किलो पनीर जब्त किया गया जिसे मौके पर ही नष्ट करवाया गया। साथ ही रिफाइंड पॉम ऑयल के 4 शील्ड टिनो को भी नष्ट करवाया गया। वहीं कलेक्टर ने बताया कि अमन डेयरी का फुड लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Oct 08, 2022 09:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें