---विज्ञापन---

प्रदेश

Rajasthan: भीलवाड़ा में दर्दनाक हादसा, खारी नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के आसींद थाना क्षेत्र से दर्दनाक खबर सामने आई है। रविवार के खारी नदी में दो भाइयों के डूबने से मौत हो गई। यह नदी भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे से गुजर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाल […]

Author Edited By : Nirmal Pareek Updated: Aug 1, 2022 13:05

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के आसींद थाना क्षेत्र से दर्दनाक खबर सामने आई है। रविवार के खारी नदी में दो भाइयों के डूबने से मौत हो गई। यह नदी भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे से गुजर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है। दो भाइयों की मौत की सूचना के बाद मृतकों के गांव में मातम पसर गया है।

आसींद डीएसपी लक्ष्मणराम भाकर ने बताया कि नेगड़िया रोड आसींद निवासी चालक जाबिर हुसैन बेग के दो बेटे 11 साल का रिहान व 14 साल का जिशान रविवार को छुट्टी के चलते अपने दोस्तो के साथ नहाने के लिए खारी नदी गये। कब्रिस्तान के पास स्थित नदी में नहाने के दौरान दोनों भाई डूब गये। इसकी भनक लगने पर परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

---विज्ञापन---

सूचना पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मासूमों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए आसींद सीएचसी भिजवा दिया गया, जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने बताया की मृतक रिहान सातवीं, जबकि जिशान आठवीं कक्षा का छात्र था। रविवार को दोनों के स्कूल की छुट्टी थी। ऐसे में ये दोनों भाई अपनी मां के साथ पशु चराने के लिए नदी की ओर गये थे। बताया गया है कि नदी से कुछ दूरी पर इनकी मां पशु चरा रही थी, जबकि दोनों भाई खेलते हुये नदी की ओर चले गये और नहाने उतर गये। डूबने पर ये चिल्लाये तो आस-पास मौजूद लोग आ गये। नदी में डूबे रिहान व जिशान तीन भाई थे। ये दोनों छोटे, जबकि इनसे बड़ा एक भाई है, जो आज ननिहाल गया हुआ था।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Aug 01, 2022 01:05 PM
संबंधित खबरें