---विज्ञापन---

Rajasthan: ससुराल आए दामाद को पेड़ से बांधकर पीटा, पत्नी पर किया था जानलेवा हमला

के जे श्रीवत्सन, दौसा: राजस्थान के दौसा जिले में एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है जहां एक दामाद को ससुराल में पेड़ पर बांधकर पीटा जा रहा है। दरअसल सदर थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव में एक व्यक्ति शराब के नशे में अपने ससुराल […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 8, 2022 18:49
Share :

के जे श्रीवत्सन, दौसा: राजस्थान के दौसा जिले में एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है जहां एक दामाद को ससुराल में पेड़ पर बांधकर पीटा जा रहा है। दरअसल सदर थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव में एक व्यक्ति शराब के नशे में अपने ससुराल में पहुंचा और पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और उसके चाकू मार दिया। जैसे ही पत्नी घायल हुई तो उसे अस्पताल ले जाया गया।

वहीं आसपास के लोगों ने ससुराल में आए दामाद को पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी। इस पूरे मामले में सदर थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है और पुलिस अब दोनों ही पक्षों के आधार पर जांच कर रही है। घायल महिला का जयपुर में उपचार चल रहा है।

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि पेड़ पर बंधे इस व्यक्ति की पत्नी ससुराल नहीं आ रही थी। ऐसे में वह अपनी पत्नी को बिना सहमति के लेने के लिए पत्नी के गांव आया था। पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट के मामले की जांच कर रही है। वहीं महिला के बयानों के आधार पर अभी पूरे मामले की जांच कर रही है।

सदर थाना अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया हरिपुरा गांव में पति द्वारा पत्नी पर हमले की सूचना मिली थी। इस सूचना पर मौके पर पहुंचे घायल रेनू बेरवा को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला को जयपुर रेफर कर दिया। वहीं आरोपी पति नरेश बैरवा को गिरफ्तार कर लिया अब सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Aug 08, 2022 06:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें