---विज्ञापन---

प्रदेश

Rajasthan: प्रदेश में 26 अगस्त को होंगे काॅलेजों- विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

जयपुर: राजस्थान में काॅलेजों- विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों और छात्र नेताओं के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। प्रदेश में अब छात्रसंघ चुनावों का बिगुल बज चुका है। राजस्थान के भी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होंगे। 27 अगस्त को वोटों की गिनती होगी। बता दें कि प्रदेश में दो […]

Author Published By : Nirmal Pareek Updated: Apr 4, 2025 16:35

जयपुर: राजस्थान में काॅलेजों- विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों और छात्र नेताओं के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। प्रदेश में अब छात्रसंघ चुनावों का बिगुल बज चुका है। राजस्थान के भी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होंगे। 27 अगस्त को वोटों की गिनती होगी। बता दें कि प्रदेश में दो साल बाद हो छात्रसंघ चुना रहे हैं। पिछले दो साल कोरोना की वजह से चुनाव नहीं हो पाए थे।

ये रहा पूरा शेड्यूल

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार 18 अगस्त को मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 20 अगस्त को फाइनल मतदाता सूची जारी होगी, जबकि 22 अगस्त को उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 22 अगस्त को ही आपत्ति ली जाएगी। 23 अगस्त को फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट जारी होने के साथ ही उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं, 26 अगस्त को वोटिंग की जाएगी। 27 अगस्त को काउंटिंग और रिजल्ट आएगा।

---विज्ञापन---

बता दें कि सीएम गहलोत ने बीते शुक्रवार को ट्वीट करते हुए चुनाव करवाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि, “आज के विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं। छात्र संगठनों की मांग को देखते हुए और विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने के वास्ते विभाग को निर्देश दिए गए हैं। सभी विद्यार्थी संगठन संबंधित काॅलेज एवं विश्वविद्यालय की गाइडलाइंस का पालना करते हुए उत्साह से चुनाव में भाग लें। मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है।”

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते दो शैक्षणिक सत्र में छात्र संघ चुनाव नहीं करवाए गए थे। छात्रों से जुड़े संगठन लंबे समय से चुनाव कराने की मांग कर रहे थे। आमतौर पर हर शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के बाद अगस्त माह में छात्र संघ चुनाव होते हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Jan 05, 2022 06:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.