---विज्ञापन---

Rajasthan: जयपुर में OBC आरक्षण की मांग को लेकर सभा का आयोजन, हजारों युवा तख्तियां लेकर पहुंचे

जयपुर: राजधानी के चौमूं कस्बे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जयपुर के चौमूं कस्बे में ओबीसी आरक्षण को लेकर सर्व समाज महासभा की ओर से मुख्य बस स्टैंड पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों युवाओं ने ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर हिस्सा लिया। दरअसल, आरक्षण में विसंगतियों […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 9, 2022 16:15
Share :
Demand for OBC reservation raised in Jaipur
Demand for OBC reservation raised in Jaipur

जयपुर: राजधानी के चौमूं कस्बे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जयपुर के चौमूं कस्बे में ओबीसी आरक्षण को लेकर सर्व समाज महासभा की ओर से मुख्य बस स्टैंड पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों युवाओं ने ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर हिस्सा लिया। दरअसल, आरक्षण में विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आवाजें तेज होने लगी हैं।

विदित है कि OBC आरक्षण की मांग को लेकर पूर्व मंत्री से लेकर मौजूदा विधायक सहित कई सीनियर नेता अपनी ही सरकार से इस गतिरोध को जल्द से जल्द समाधान खोजकर ख़त्म करने की मांग उठा रहे हैं। ओबीसी सर्व समाज महासभा में शामिल युवक ओबीसी एकता जिंदाबाद की तख्तियां लेकर पहुंचे और बैठक के समापन के बाद सभी लोगों ने जन आक्रोश रैली निकाली और एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया।

---विज्ञापन---

युवाओं की इस सभा को ओबीसी आरक्षण महासभा संरक्षक राजाराम मील, बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, बेरोजगार संघ अध्यक्ष उपेन यादव, डॉ हनुमान बराला सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर राजाराम ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के हक की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहेंगे चाहे इसके लिए आंदोलन करना पड़े।

ये है पूरा मामला

राजस्थान में कार्मिक विभाग ने ओबीसी आरक्षण में संशोधन करते हुए 17 अप्रैल 2018 को एक आदेश जारी किया था. जिसमें भूतपूर्व सैनिकों को मिल रहे 12.5 फीसदी आरक्षण को समाप्त कर दिया गया था और भूतपूर्व सैनिकों को ओबीसी वर्ग के 21% आरक्षण में शामिल कर दिया गया था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 09, 2022 04:15 PM
संबंधित खबरें