के जे श्रीवत्सन, जयपुर: कोटा शहर पुलिस ने आज एक बड़े मामले का खुलासा किया है। कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बोरखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी व्यापारी सुरेश चावला को इंटरनेशनल नंबरों से फोन कर धमकी देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 14 जुलाई को बोरखेड़ा थाना निवासी व्यापारी सुरेश चावला को एक इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया। जिसने जान से मारने की धमकी दी और उदयपुर हत्याकांड जैसा ही हाल करने की बात कही।
तीन देशों से ली जानकारी
इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस में तीन आरोपी दीपक सोनेजा, प्रशांत कुकरेजा, और हितेश मखीजा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई पुलिस टीमों का गठन किया और साइबर सेल का सहारा लिया। इंटरनेशनल कॉलिंग का पता लगाने के लिए पुलिस ने 3 देशों से से भी जानकारी मांगी। पुलिस ने अमेरिका, स्विट्जरलैंड और ओमान देशों की पुलिस से जानकारी मांगी और इंटरनेशनल कॉलिंग का पता लगाया।
दुकान पर काम करने वाला निकला आरोपी
तीन बदमाशों में से एक बदमाश उसकी दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी और दो आरोपी उसके पड़ोसी निकले। तीनों बदमाशों ने चाइनीज एप से कॉलिंग करके व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी थी।