जयपुर: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम गहलोत ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारम्भ किया है। इस दौरान CM गहलोत ने खानिया बावड़ी पर श्रम दान भी किया। खानिया बावड़ी चूलगिरि की पहाड़ियों में स्थित है जिसे 18वीं शताब्दी में जयपुर के राजा जयसिंह ने बनाई थी। राजा जयसिंह ने खानिया बावड़ी अपनी मां की याद में बनाई थी।
बता दें कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्रों के परिवारों, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करना है। यह योजना मनरेगा की तर्ज पर बजट घोषणा के अनुरूप शहरों में भी अब रोजगार सुनिश्चित करने के लिए लागू की जा रही है। इस योजना से शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को भी जीवनयापन करने में मदद मिलेगी।
इस योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में मनरेगा की तर्ज पर मांगे जाने वाले काम पर 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस योजना के संचालन के लिए 800 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
जॉब कार्ड से मिलेगा रोजगार
इस योजना का कार्यवन्त नगर निकाय की निगरानी में किया जायेगा। इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी के अंतर्गत 2 लाख से अधिक परिवारों के 3 लाख से से ज़्यादा जॉब कार्ड जारी किये जा चुके है। इन जॉब कार्ड के माध्यम से बेरोजगार नागरिको को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।