Rajasthan: राजस्थान में पूर्व आरएलपी नेता सुमन बेनीवाल की उनके पति रमेश बेनीवाल ने पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जोधपुर डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पति सुमन के खाना नहीं देने से नाराज था। हत्या के बाद आरोपी पति पूरी रात मृत पत्नी के पास बैठा रहा। इस दौरान उसने अपने बहनोई को फोन किया और हत्या की बात कबूल की।
हत्या कर पत्नी के पास बैठा रहा आरोपी
डीसीपी ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि ये वारदात जोधपुर के माता का थान इलाके की है। शुक्रवार रात को जोधपुर में रहने वाले बेनीवाल दंपत्ति के बीच किसी मुद्दे पर बहस हो गई। इस दौरान गुस्से में आकर आरोपी रमेश ने पत्नी के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। हत्या के बाद आरोपी पति पूरी रात पत्नी के पास बैठा रहा।
उसने हत्या की जानकारी ओसियां में रहने वाले बहनोई को भी दी। देर रात बहनोई समेत उसके अन्य परिजन घर पहुंचे लेकिन आरोपी ने दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया। इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी ने दरवाजा खोला।
आरएलपी की पूर्व जिलाध्यक्ष थीं महिला
डीसीपी दुहन ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। सुमन की हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर बरामद कर लिया गया है। मौके से पुलिस और एफएसएल की टीम ने सबूत भी जुटाए हैं। आरोपी के बहनोई ने पुलिस को बताया कि उसके पास रात में रमेश का फोन आया कि उसने अपनी पत्नी सुमन की हत्या कर दी है क्यांेकि उसने खाना देने से मना कर दिया। वहीं सुमन पहले पंप पर काम करती थी और बाद में आरएलपी में शामिल हो गई।
Edited By