Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने विपक्षी एकता पर जोर देते हुए कहा कि आप अपने झगड़े खत्म करें और मोदी को खत्म करने की बात करें। अगर मोदी खत्म हो गए तो भारत बच जाएगा…मोदी को ‘देशभक्ति’ का मतलब नहीं पता है। मोदी खत्म हुआ तो अडानी खुद हट जाएगा।
#WATCH | Jaipur: You should end your fights and talk about finishing Modi, if Modi is finished then India will be saved…Modi doesn't know meaning of 'deshbhakti': Congress Leader SS Randhawa pic.twitter.com/D2IUzDouOy
— ANI (@ANI) March 13, 2023
---विज्ञापन---
हमारी लड़ाई अडानी से नहीं, बीजेपी को मारो
सुखविंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कि हमारी लड़ाई अडानी से नहीं, हमारी लड़ाई बीजेपी से है। बीजेपी को मारो, अडानी-अंबानी खुद खत्म हो जाएंगे। जब कांग्रेस सत्ता में वापस आए तो अडानी-अंबानी को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए।
#WATCH | …If Modi is finished then Adani will itself be removed…our fight is not with Adani, our fight is with BJP, kill BJP, Adani-Ambani will be finished themselves…When Congress comes back Adani, Ambani should not come with them: Congress Leader SS Randhawa pic.twitter.com/XGJCm4kYFU
— ANI (@ANI) March 13, 2023
पुलवामा कहीं चुनाव लड़ने के लिए तो नहीं था?
कांग्रेस नेता रंधावा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम घुसकर मारेंगे, तो पुलवामा कैसे हो गया? उसकी जांच कराएं। आजतक पता नहीं चल पाया कि जवान कैसे शहीद हो गए। कहीं चुनाव लड़ने के लिए तो ऐसा नहीं किया गया? कांग्रेस ने पंजाब में सभी प्रकार के माफियाओं को समाप्त कर दिया था। हमने अकाली दल को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया।
#WATCH | Congress stood and ended all kinds of mafias in Punjab…we ended Akalidal forever…'Modi sahab says ghuss ke marenge', how come Pulwama happen…wasn't it done to fight elections?: Congress Leader SS Randhawa pic.twitter.com/4036nptK56
— ANI (@ANI) March 13, 2023
राहुल के बयान पर संसद में हुआ हंगामा
लंदन में राहुल गांधी के बयान को लेकर संसद में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। भाजपा ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हम विक्रम बेताल की तरह सरकार का पीछा नहीं छोड़ने वाले हैं।
उधर, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ राजनाथ सिंह की तरफ से की गई टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर राजनाथ ने ऐसा क्या कहा, जिसे हटाने के लिए अधीर रंजन ने लिखा लोकसभा अध्यक्ष को लेटर, जानें मामला