---विज्ञापन---

प्रदेश

राहुल गांधी फिर बनेंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष! 7 राज्यों के नेताओं ने प्रस्ताव पारित किया

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में एक बार फिर राहुल गांधी की वापसी की आवाज तेज होने लगी है। कांग्रेस की राज्य इकाइयां राहुल गांधी को पार्टी के अध्यक्ष के रूप में देखना चाहती हैं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी पहली राज्य इकाई थी जिसने राहुल गांधी को पार्टी प्रमुख के रूप में लौटने का […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Sep 20, 2022 13:31

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में एक बार फिर राहुल गांधी की वापसी की आवाज तेज होने लगी है। कांग्रेस की राज्य इकाइयां राहुल गांधी को पार्टी के अध्यक्ष के रूप में देखना चाहती हैं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी पहली राज्य इकाई थी जिसने राहुल गांधी को पार्टी प्रमुख के रूप में लौटने का समर्थन किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक कुल सात राज्य इकाइयों ने इस तरह के प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से कांग्रेस का नेतृत्व करने की मांग की है। 2017 में जब राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में प्रमो किया गया था, तब राज्य इकाइयों ने इसी तरह का प्रस्ताव पारित किया था।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Queen Elizabeth II Funeral LIVE Updates: अंतिम संस्कार सेवा ‘गॉड सेव द किंग’ पाठ के साथ समाप्त

छत्तीसगढ़ में प्रस्ताव हो चुका है पारित

18 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के 310 प्रतिनिधियों (जो पार्टी के अध्यक्ष चुनाव में मतदान करेंगे) की बैठक में राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया था।

---विज्ञापन---

इसी तरह की मांग गुजरात में भी पार्टी की राज्य इकाई ने की थी। मांग की गई कि राहुल गांधी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए। पार्टी ने बैठक के बाद एक बयान में कहा कि राज्य कार्यकारिणी के सभी मौजूदा प्रतिनिधियों ने तालियां बजाते हुए इसे मंजूरी दी।

हिमाचल कांग्रेस जल्द प्रस्ताव करेगी पारित

तमिलनाडु और बिहार कांग्रेस समितियों ने भी आम परिषद की बैठकों में एक प्रस्ताव पारित किया। सोमवार शाम को महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस इकाइयों ने भी परिषद की बैठकों में राहुल गांधी की वापसी की मांग की। सूत्रों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश राज्य इकाई भी जल्द ही बैठक कर इसी तरह का प्रस्ताव पारित करेगी।

अभी पढ़ें Fact Check: लुफ्तांसा एयरलाइंस ने ट्वीट कर बताई सच्चाई- ‘किसी पैसेंजर की वजह से फ्लाइट नहीं हुई थी लेट’

राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने को लेकर क्या कहा था?

बता दें कि 9 सितंबर को कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या वे कांग्रेस के अध्यक्ष बनेंगे? तो उन्होंने संकेत दिया कि वे पार्टी प्रमुख के पद के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, यह तब स्पष्ट होगा जब पार्टी के चुनाव होंगे। राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मामले पर कहा, “मैंने तय कर लिया है कि मुझे क्या करना है। कोई भ्रम नहीं है।”

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन 24 सितंबर से शुरू होगा और 2 अक्टूबर तक कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 19, 2022 08:23 PM

संबंधित खबरें