School Girl Student Objectionable Photo Viral, चंडीगढ़: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से एक ओर जहां लोगों के काम आसान हो रहे हैं, वहीं इसी AI की मदद से अपराधी में भी अपना काम आसान बना रहे है। ताजा मामला चंडीगढ़ से सामने आया है। चंडीगढ़ के एक फेमस प्राइवेट स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं की AI की मदद से मार्फ्ड तस्वीर बनाई गई और उसे स्नैच चैट की वाल पर वायरल कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामलों को लेकर शिकायत दर्ज कर ली है।
पोर्टल पर शेयर की आपत्तिजनक तस्वीर
पीड़ित की छात्राओं ने इस मामले की शिकायत एसएसपी कंवरदीप कौर से की। छात्राओं ने अपनी शिकायत में कहा कि 10 अक्टूबर को एक छात्रा के पिता बेटी को लेने के लिए स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनकी बेटी वहां खूब रो रही थी। जब पिता ने बेटी से रोने की वजह पूछी। इस पर छात्रा ने बताया कि स्कूल के सीनियर्स का एक स्नैच चैट पोर्टल है। इस पोर्टल पर उसकी और कई छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड की गई है। छात्रा ने बताया कि पोर्टल पर शेयर की गई तस्वीर उनके स्कूल के पोर्टल से डाउनलोड की गई। इन तस्वीरों को AI की मदद से आपत्तिजनक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: MP के मंडला में प्रियंका गांधी ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना, बोलीं- हम चाहते हैं आप लोग मजबूत बनें
अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
छात्रा ने बताया कि उसे इस बात जानकारी एक दूसरे छात्र ने उसकी मार्फ्ड फोटो उसे भेजकर दी थी। बेटी की सारी बात सुनने के बाद पिता ने मौके पर PCR बुला ली। इसके बाद बाकी छात्राओं के अभिभावक ने भी इस पर एक्शन लिया और SSP कंवरदीप कौर से सामने पूरा मामला रखा। अभिभावकों की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच जारी है। हालांकि स्नैच चैट पोर्टल से छात्राओं की सभी मार्फ्ड तस्वीर हटा दी गई है।