जालंधर से नरेंद्र नंदन की रिपोर्टः पंजाब के जालंधर में नेताओं का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आप पार्टी के नेता केबिनेट मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर के सामने खींचतान और धक्का मुक्की करते नजर आ रहे हैं। (Punjab Hindi News) कार्यक्रम विरोधी दलों के नेताओं के जाॅइनिंग का था।
माइक के लिए आपस में भिड़े नेता
इस कार्यक्रम में कांग्रेस और अकाली दल से आए नेताओं को पार्टी का सदस्यता ग्रहण करवानी थी। इस दौरान जब विधायक रमन अरोड़ा कुछ नेताओं के नाम बोल रहे थे तब उन्होंने कुछ नेताओं का नाम नहीं लिया। जिससे हाथ में लिस्ट पकड़े जालंधर कैंट के प्रभारी सुरिंदर सिंह सोढी विधायक के पास आकर उनसे माइक छिनने का प्रयास करने लगे। माइक नहीं देने पर तीसरे नेता ने उनके हाथ से माइक छीन लिया।
विधायक बोले- दोनों की लड़ाई में सारा कार्यक्रम डिस्टर्ब होता है
छीनाझपटी के दौरान विधायक कुछ बोलते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी आवाज भी रिकाॅर्ड हो गई। वे गुस्से में कह रहे हैं कि दोनों की वजह से कार्यक्रम डिस्टर्ब हो जाता है। इसके बाद जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत करवाया। खींचतानी के बाद माहौल गरमा गया, जिसको मंत्री जी ने शांत करवाया।
और पढ़िए –Jaipur News: नड्डा बोले- जरूरी नहीं आपको MLA का टिकट मिले, लेकिन नेता जरूर बन जाएंगे
मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंचा मामला
मंत्री के सामने अशिक्षित व्यवहार करने वाले दोनों नेताओं की किरकिरी पूरे शहर में हो रही हैं। शिष्टाचार की दुहाई देने वाली आम आदमी पार्टी को लोग जनता की अदालत में खड़ा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर वरिष्ठ नेता ही इस तरह की बचकानी हरकतें करेंगे तो शहर का विकास व पंजाब का विकास कैसे होगा। सूत्रों की माने तो यह मामला चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंच गया है और मुख्यमंत्री दफ्तर से दोनों वरिष्ठ नेताओं को आगे से ऐसा न करने संबंधी फरमान भी जारी हुए हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें