Punjab Government On Traffic Rules, चंडीगढ़: पंजाब में आए दिन बढ़ रहे सड़क हादसों पर काबू पाने के मकसद से राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में एक कड़ी एडवाइजरी जारी की गई है। इसके बाद भी अगर किसी ने ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने की जुर्रत की तो खैर नहीं रहने वाली। प्रदेश की सरकार ने साफ कर दिया है कि ऐसे लोगों के लाइसेंस रद्द कर तुरंत गाड़ी को जब्त कर लिया जाए।
दरअसल, पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनी एक कमेटी की समीक्षा मीटिंग में शामिल थे। उन्होंने बताया कि सड़क हादसों को बढ़ता देख सड़क पर वाहन चलाते समय सड़क के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए आदेश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा जिस भी व्यक्ति ने सड़क नियमों का पालन नहीं किया उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाए। मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा सड़क नियमों को लेकर साफ तौर पर हिदायते दी है कि राज्य के लोगों की जान सबसे ऊपर रखी जाए।
आपको बता दें, सड़क नियमों की सख्ती सबसे महत्वपूर्ण बताया है। इसके अलावा उन्होंने आज परिवहन और गृह विभाग के अधिकारियों को सड़कों पर नियमों के पालन में इस्तेमाल किए जाने वाले आधुनिक यंत्रों को तुरंत खरीदने के लिए कहा है। नशा करके गाड़ी चलना, ओवर स्पीड गाड़ी चालानी, लाल बत्ती का उल्लंघन, गाड़ी चलाते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस का इस्तेमाल करना, बिना हेलमेट के वाहन चलना, सीट बेल्ट ना पहनना और अन्य चीजें, जिसका असर सीधा इंसान के जीवन पर पड़ता है, की चेकिंग बारीकी से की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अगर इन सब में कोई दोषी पाया गया तो उस पर कानून मुताबिक सख्त कारवाई की जाएगी। अगर कोई भी व्यक्ति सड़क पर नियमों का पालन करता नजर नहीं आया तो उसका वाहन जब्त कर ड्राइविंग लाइसेंस तुरंत ही रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा नियम उल्लंघन करने वाले दोषी से खूनदान, पौधे लगाने का काम, स्कूल के बच्चों को पढ़ाने की सेवाएं भी ली जाएगी।