---विज्ञापन---

पंजाब ने हासिल की बड़ी कामयाबी! इस मामले में बना देश का नंबर 1 राज्य

Punjab Online Registration and Documentation System: पंजाब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंटशन को सफलतापूर्वक लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 31, 2024 15:11
Share :
Punjab Online Registration and Documentation System

Punjab Online Registration and Documentation System: मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार में पंजाब ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल, पंजाब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंटशन को सफलतापूर्वक लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इस बात की जानकारी प्रदेश के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने दी है। साल 2024 में पंजाब के राजस्व विभाग द्वारा बड़े लेवल पर राज्य के लोगों को प्रॉब्लम फ्री और ट्रांसपेरेंट ऑनलाइन सर्विस देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। इससे राज्य के लोगों को काफी राहत मिली। इसके अलावा 1 दिसंबर से बिना एनओसी के रजिस्ट्री को मंजूरी देने के फैसले से भी लोगों को लाभ मिला है।

ऑनलाइन जमा हुए दस्तावेज

मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम शुरू किया। इस सिस्टम को राज्य के सभी उप-रजिस्ट्रार कार्यालयों में लागू किया गया है। इसके जरिए 39 लाख से अधिक विल (Will) रजिस्टर्ड किए गए हैं। राज्य में अब पंजीकरण के लिए सभी दस्तावेज ऑनलाइन जमा किए जाते हैं।

---विज्ञापन---

आसान हुई प्रॉपर्टी के टेम्पलेट की भाषा

इसके अलावा, प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन को आसान बनाने के लिए प्रॉपर्टी के टेम्पलेट आसान भाषा में तैयार किए गए और उन्हें विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। इसके साथ ही उक्त प्रणाली में ई-स्टाम्प और ई- रजिस्ट्रेशन की ऑटो-लॉकिंग की गई है। इससे ई-स्टाम्प और ई-रसीद का दोबारा इस्तेमाल पर रोक लग गई है। इसके साथ ही राज्य में ई-स्टाम्प के संग्रह में तेजी से वृद्धि हुई।

यह भी पढ़ें: CM भगवंत मान की अनोखी पहल ला रही रंग! तेजी से काबिलियत की ओर बढ़ रही पंजाब की युवा शक्ति

---विज्ञापन---

राजस्व विभाग का वर्क सिस्टम

मंत्री मुंडियां ने आगे बताया कि राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को डिजिटल बनाकर राज्यवासियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री ने निजी सम्पत्तियों के पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक वेबसाइट शुरू की है। पोर्टल पर 184 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से लगभग 100 का निपटारा किया गया।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 31, 2024 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें