Punjab Agriculture Minister Gurmeet Singh: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही पंजाब सरकार राज्य के लोगों के जीवन को भी बेहतर बनाना चाहती है। इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं भी चलाई जाती हैं। इसके अलावा सरकार राज्य के किसानों के विकास के लिए भी खास काम कर रही है। हाल ही में पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि राज्य में फसल विविधीकरण अभियान को खास बढ़ावा मिला है, जिसकी वजह से इस बार पंजाब में बासमती की खेती के क्षेत्र में 12.58 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
Under the ‘Bill Liao Inam Pao’ scheme, 2,601 people have won rewards worth ₹1.52-CR for uploading bills on the ‘Mera Bill’ app!
---विज्ञापन---⏩ 97,443 bills uploaded on the app
⏩ ₹1.10-CR disbursed to 1,892 winners; ₹41 L to be distributed to remaining 709
---विज्ञापन---—FM @HarpalCheemaMLA pic.twitter.com/93l7ad1nN9
— AAP Punjab (@AAPPunjab) August 18, 2024
बासमती की खेती में बढ़ोतरी
किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने रविवार को बताया कि इस खरीफ सीजन के दौरान पंजाब में बासमती की खेती करने वाले क्षेत्र में 12.58 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पिछले खरीफ सीजन 2023-24 के दौरान पंजाब के 5.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बासमती की खेती थी। वहीं अब पंजाब में बासमती चावल की खेती 6.71 लाख हेक्टेयर तक फैल चुकी है।
यह भी पढ़ें: पंजाब CM मान महिलाओं को दिया रक्षाबंधन का तोहफा, आंगनवाड़ी में होगी 3000 नई भर्ती
जिलेवार आंकड़े
मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां ने बताया कि जिलेवार आंकड़े के अनुसार बासमती चावल की खेती के लिए अमृतसर जिले में 1.46 लाख हेक्टेयर जमीन समर्पित है। अमृतसर के बाद मुक्तसर में 1.10 लाख हेक्टेयर, फाजिल्का में 84.9 हजार हेक्टेयर, तरनतारन में 72.5 हजार हेक्टेयर और संगरूर में 49.8 हजार हेक्टेयर जमीन पर बासमती की खेती की जाती है। कृषि मंत्री ने आगे बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल कई क्षेत्रों में चावल की सीधी बुवाई (DSR) के तहत 46.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।