---विज्ञापन---

7 फेरों से पहले खुली दुल्हन की पोल तो चौंकी बारात; न मंडप मिला और न पंडाल, दूल्हा हुआ बेहाल

Marriage Fraud With NRI Groom: सोशल मीडिया पर मिली लड़की से शादी करने का सपना देख रहे हैं तो भूल जाइए। कहीं इस NRI दूल्हे की तरह पछताना न पड़ जाए। इस कहानी को पढ़ें और सबक लें, वरना आर्थिक नुकसान और बेइज्जती दोनों झेलनी पड़ेगी।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 7, 2024 10:06
Share :
Marriage Fraud With NRI Groom
आपबीती सुनाता NRI दूल्हा दीपक।

Marriage Fraud With NRI Groom (विशाल अंगरीश): फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटस्ऐप पर लड़की से हाय हेलो और दोस्ती हो जाए। फिर दोस्ती प्यार में बदल जाए और शादी पक्की हो जाए तो इस भ्रम में नहीं रहना कि आपकी जिंदगी बन गई है। धोखा भी हो सकता है, जैसे पंजाब के जालंधर जिले के इस NRI के साथ हुआ। यह कहानी उन सभी लड़कों के लिए है, जो सोशल नेटवर्किंग साइट पर मिली लड़की को जीवनसाथी समझकर शादी करने का सपना देख रहे हैं।

हुआ यूं कि जालंधर जिले का NRI दीपक बारात लेकर अपनी इंस्टाग्राम दोस्त से शादी करने मोगा पहुंचा, लेकिन उसकी इज्जत की धज्जियां उड़ गई। जब वह बारात लेकर पहुंचा तो उसे न मैरिज पैलेस मिला, न मंडप मिला और न ही दुल्हन मिली। काफी कोशिशों के बाद भी जब लड़की कुछ पता नहीं चला तो उसे बारात लेकर बैरंग लौटना पड़ा। खर्चा हुआ अलग से और परिवार की बेइज्जती हुई वह अलग। दीपक ने पुलिस को शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:सीरियल किलर ‘यूट्यूबर’ के आतंक की कहानी, टैक्सी ड्राइवर ने कैसे किया पर्दाफाश? खुला 4 हत्याओं का राज

4 साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर का रहने वाला दीपक 150 लोगों की बारात लेकर जालंधर से मोगा पहुंचा, लेकिन न मैरिज पैलेस मिला और न लड़की वाले मिलेा। दीपक सेहरा बांधे थाने पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने बताया कि वह वह पिछले 6 साल से दुबई में काम करता है। 4 साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी बात मोगा के कोट मोहल्ला में रहने वाली लड़की मनप्रीत कौर से हुई थी।

---विज्ञापन---

दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और शादी पक्की हो गई। वह एक महीना पहले दुबई से वापस आया और शादी की तैयारी करने लगा। आज 6 दिसंबर को वह बारात लेकर मोगा पहुंचा। मैरिज पैलेस नहीं मिलने पर लड़की से बात की तो उसने कहा कि बारात को लेकर उसके घरवाले आ रहे हैं, लेकिन लेकिन कोई आया ही नहीं। शाम तक लड़की ने फोन बंद कर लिया। लड़की ने उससे पैसे लिए थे और अब वह गायब हो गई। परिवार को बेइज्जती सहनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें:कैसे बताऊं बेटे को उसकी मां मर गई? Pushpa 2 के प्रीमियर में भगदड़ में पत्नी को खोने वाले शख्स की आपबीती

पिता के इलाज के लिए लिए थे 60 हजार

साउथ सिटी थाने के अधिकारी ​​​सरदार सिंह ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस दुल्हन और उसके परिजनों को तलाश रही है। दीपक ने बताया कि पहले शादी की तारीख 2 दिसंबर फाइनल हुई थी, लेकिन गत 29 नवंबर को मनप्रीत ने फोन करके बताया कि उसके पिता की तबियत खराब हो गई है, इसलिए शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ेगी तो 6 दिसंबर की तारीख तय हुई।

साथ ही उसने दीपक से इलाज के लिए 60 हजार रुपये मांगे जो उसने दे दिए। 6 दिसंबर की सुबह मनप्रीत कौर को फोन किया और बारात लेकर आने की बात कही। उसने मोगा में गीता भवन के पास रोज गार्डन पैलेस में बुलाया, लेकिन जब वे पहुंचे तो पैलेस नहीं मिला। रोज गार्डन नाम का पैलेस है ही नहीं मोगा में। अब मनप्रीत का फोन बंद है और उसके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा।

यह भी पढ़ें:2 सड़क हादसों में 11 की मौत; चित्रकूट में बस-बोलेरो की टक्कर, UP के पीलीभीत में पेड़ से टकराई कार

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 07, 2024 09:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें