---विज्ञापन---

पंजाब

कोहरे की वजह से पंजाब में भयानक सड़क हादसा, बरनाला में BSF जवान समेत 3 की मौत

Major Accident in Punjab: पंजाब के बरनाला में कोहरे की वजह से भयानक सड़क हादसा हुआ है. लड़की का शगुन करने जा रहे एक परिवार की दो गाड़ियों के हादसे का शिकार होने से लड़की के भाई सहित तीन की मौत हो गई और लड़की समेत 5 लोग घायल हो गए. मरने वाला एक युवक BSF का जवान था, जबकि शगुन करने वाली लड़की का भी पैर टूट गया.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Dec 16, 2025 18:08
CAR ACCIDENT

Major Accident in Punjab: कोहरे की वजह से पंजाब के बरनाला में भयानक सड़क हादसा हुआ है. लड़की का शगुन करने जा रहे एक परिवार की दो गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं. हादसे में BSF के जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई और लड़की समेत 5 लोग घायल हो गए. हादसा बरनाला-मोगा हाईवे पर मल्लियां टोल प्लाजा पर हुआ. दोनों गाड़ियां टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गईं और एक गाड़ी भी बुरी तरह डैमेज हो गई. घायलों को बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिवार तरनतारन का रहने वाला है, जो सिरसा में लड़की का शगुन करने जा रहा था.हादसे में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार 18 साल की लड़की और उसके चाचा के बेटे की भी मौत हो गई. मृतकों की पहचान सुनील मसीह (31), अर्शदीप मसीह (21)और अनु (18) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, आपस में टकराने से 8 बसों और 3 कारों में लगी आग, 13 लोगों की मौत

---विज्ञापन---

क्या बोले मृतक सैनिक के पिता इमानात मसीह

हादसे को लेकर मृतक सैनिक के पिता इमानात मसीह ने बताया कि उनका बेटा और भतीजा अपनी गाड़ी में बाकी पांच सदस्यों के साथ अपनी बहन के शगुन में शामिल होने के लिए तरनतारन से सिरसा जा रहे थे. सेना में तैनात उनका बेटा छुट्टी लेकर बहन के शगुन में आया था और आज इस सड़क हादसे में उनके बेटे और भतीजे समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

मरने वाले के रिश्तेदार दलजीत सिंह ने बताया कि वे तरनतारन के रहने वाले हैं और दो कारों में अपनी लड़की का शगुन करने सिरसा जा रहे थे. रास्ते में मल्लियां टोल प्लाजा के पास यह हादसा हो गया. उनकी दोनों गाड़ियां टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गईं. जिससे उनके बेटे संदीप की मौके पर मौत हो गई. उन्होंने कहा कि यह हादसा कोहरे और टोल प्लाजा की लापरवाही की वजह से हुआ. क्योंकि टोल प्लाजा वालों ने वहां कोई साइनबोर्ड भी नहीं लगाया था.

---विज्ञापन---

हादसे को लेकर क्या बोली पुलिस

इस मौके पर पुलिस चौकी के इंचार्ज बलजिंदर सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण सड़क हादसा हुआ है जहां सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. पीछे से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने भी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस सड़क हादसे में जहां तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं दोनों गाड़ियों में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस परिवार वालों के बयानों के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, बस की टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़े, चार की मौत

First published on: Dec 16, 2025 05:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.