Jalandhar West Bypoll: पंजाब में जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होने वाले है इस उपचुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक का पारा बढ़ता ही जा रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में इस उपचुनाव में पार्टी का जोर-शोर से प्रचार प्रसार हो रहा है। इस दौरान आम आदमी पार्टी क्षेत्र में खुद को मजबूत भी कर रही है। एक बार फिर से सीएम मान ने भाजपा और कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, पूर्व डिप्टी मेयर प्रवेश तांगड़ी और राज कुमार राजू समेत काफी बड़ी संख्या दलित नेता AAP में शामिल हुए है।
MAJOR boost to AAP in #Jalandhar
---विज्ञापन---Former deputy mayor Parvesh Tangri, senior councilor Rajkumar Raju and Jagdeep Ram Samrae joined AAP today in presence of CM @BhagwantMann and Cabinet Ministers @AroraAmanSunam & @KuldeepSinghAAP#Jalandhar #Punjab pic.twitter.com/udW1Rm3zBJ
— AAP Punjab (@AAPPunjab) July 1, 2024
---विज्ञापन---
जालंधर में मजबूत हुई AAP
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदेश के पूर्व डिप्टी मेयर प्रवेश तांगड़ी, पूर्व PSSC डायरेक्ट और पार्षद जगदीश राम समराय और राज कुमार राजू समेत कई दलित नेताओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि जगदीश राय समराय पंजाब कांग्रेस में कई पदों पर काम कर चुके है, वह कांग्रेस के एक प्रमुख नेता हैं। इसके अलावा वह पिछले कई सालों से राजनीति कर रहे हैं। जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के ठीक पहले पूर्व डिप्टी मेयर और एमसी का पार्टी छोड़ना भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए ही काफी बड़ा झटका है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में AAP के लिए गुड न्यूज; अकाली दल को झटका, जालंधर उप-चुनाव से पहले सुरजीत कौर ने छोड़ी पार्टी
सीएम भगवंत मान ने पार्टी में स्वागत
इस दौरान सीएम भगवंत मान ने सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जालंधर में दिन पर दिन मजबूत होती जा रही है। जालंधर की पश्चिम सीट पर होने वाले उपचुनाव AAP भारी अंतर के जीत दर्ज करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उन लोगों का स्वागत है जो पंजाब की तरक्की के लिए काम करने की चाह रखते हैं। जालंधर और पंजाब की जनता ने भाजपा और कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है।