---विज्ञापन---

CM भगवंत मान बोले-सभी चैनलों को मिले गुरबानी प्रसारण के लिए मुफ्त अधिकार, पंजाब सरकार खर्च उठाने तैयार

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि गुरबानी प्रसारण के लिए सभी चैनलों को मुफ्त अधिकार मिलने चाहिएं। सद्भावना के प्रतीक और मानवता का भला मांगने वाली पवित्र गुरबानी के प्रसारण के अधिकार सिर्फ एक खास चैनल को ही क्यों दिए जाते हैं? पंजाब सरकार अत्याधुनिक […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 22, 2023 14:35
Share :
cm bhagwant mann
cm bhagwant mann

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि गुरबानी प्रसारण के लिए सभी चैनलों को मुफ्त अधिकार मिलने चाहिएं। सद्भावना के प्रतीक और मानवता का भला मांगने वाली पवित्र गुरबानी के प्रसारण के अधिकार सिर्फ एक खास चैनल को ही क्यों दिए जाते हैं? पंजाब सरकार अत्याधुनिक उपकरणों का सारा खर्च उठाने के लिए तैयार है।

मुफ्त में हो प्रसारण

सीएम मान ने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब, अमृतसर से पवित्र गुरबानी के प्रसारण के अधिकार सिर्फ एक चैनल को दिए जाने के तर्क पर सवाल उठाते हुये कहा कि राज्य सरकार अत्याधुनिक प्रौद्यौगिकी वाले उपकरण लगाने का सारा खर्चा उठाने के लिए तैयार है, जिससे गुरबानी का सभी चैनलों पर मुफ़्त प्रसारण किया जा सके। क्योंकि ‘मानवता का भला’ के विश्वव्यापी संदेश को फैलाने के उद्देश्य से ‘सर्व सांझी गुरबानी’ का प्रचार और प्रसार विश्व भर में करना समय की मुख्य जरूरत है।

---विज्ञापन---

हरमंदिर के दर्शन भी होंगे

सीएम ने कहा कि यह बहुत हैरानीजनक बात है कि श्री दरबार साहिब से गुरबानी के प्रसारण के लिए सिर्फ एक चैनल को ही विशेष अधिकार दिए गए हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह अधिकार किसी एक चैनल तक सीमित करने की बजाय सभी चैनलों को मुफ्त में दिए जाने चाहिएं। क्योंकि यह प्रयास देश-विदेश में संगतों/लोगों को अपने घरों में बैठ कर आनंदमय गुरबानी कीर्तन सुनने का मौका प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इससे लोग अपने टीवी सैट या अन्य उपकरणों के द्वारा सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन भी कर सकेंगे।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार सभी चैनलों पर श्री हरमंदिर साहिब से गुरबानी के सीधा प्रसारण के लिए हाईटेक उपकरण लगाने का सारा खर्चा उठाने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गुरबानी के संदेश को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाना समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गुरबानी की पहुंच को एक माध्यम तक सीमित करने की बजाय हर चैनल को मुफ्त प्रसारण करने की आज्ञा दी जानी चाहिए। इसके लिए हमारी सरकार तैयार है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: May 22, 2023 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें