---विज्ञापन---

पंजाब

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शुरू होगा पुनर्वास और सफाई अभियान, CM भगवंत मान ने किया ऐलान

Punjab Flood: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक खास अभियान की घोषणा की है, जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी. सरकार की ओर से इसके लिए टीमें बनाई गई हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Sep 13, 2025 21:32
CM Bhagwant Mann
सीएम भगवंत मान।

Punjab Flood: पंजाब के CM भगवंत मान ने राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 100 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्वास और सफाई अभियान की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि ये अभियान बड़े पैमाने पर शुरू किया जाएगा. सीएम ने कहा कि कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी कम हो रहा है. हालांकि गांवों-कस्बों में गंदगी और कीचड़ फैली हुई है. जन-जीवन सामान्य होने की ओर है, फिलहाल इन क्षेत्रों की सफाई का काम होना बहुत जरूरी है.

2300 गांवों और वार्डों में चलेगा अभियान

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 2300 प्रभावित गांवों और वार्डों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान शुरू होने जा रहा है. सीएम ने कहा कि हर गांव के लिए सरकार की ओर से टीमें बनाई गई हैं, जिनके पास ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, जेसीबी मशीनें और श्रमिकों की व्यवस्था होगी. ये टीमें कीचड़ हटाने का काम करेंगी, ये मलबा हटाकर हर गांव की पूरी सफाई करेंगी.

---विज्ञापन---

100 करोड़ रुपए का फंड

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के दौरान कई जानवरों की मृत्यु हो गई है. ये टीमें इन पशुओं का उचित निपटारा करेंगी. इसी के साथ हर गांव में सफाई और फॉगिंग की जाएगी, ताकि बीमारियों के फैलाव को रोका जा सके. उन्होंने कहा- राज्य सरकार की ओर से इस अभियान के लिए 100 करोड़ रुपए का फंड रखा गया है. इसके तहत हर प्रभावित गांव को शुरुआती फंड के रूप में एक लाख रुपये दिए जाएंगे. भगवंत मान ने कहा कि इस फंड से अन्य जरूरतें भी पूरी की जाएंगी. जबकि सफाई का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.

सभी का सहयोग जरूरी

इस अभियान के लिए सरकार की ओर से समय-सीमा तय की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 सितंबर तक सभी गांवों को साफ करके कीचड़ और मलबे से मुक्त कर दिया जाएगा. इसी के साथ 15 अक्टूबर तक सार्वजनिक स्थानों पर मरम्मत का काम भी करने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर तक तालाबों की सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा, जिसके लिए सरकार ने पहले ही सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर ली हैं. सीएम ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के खिलाफ सभी ने एकजुट होकर लड़ाई लड़ी थी, उसी तरह इस नेक कार्य में भी युवा क्लबों, गैर-सरकारी संगठनों और अन्य संगठनों से सहयोग की अपील की.

---विज्ञापन---

लगाए जाएंगे मेडिकल कैंप

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण है कि बाढ़ के बाद कोई बीमारी न फैले और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं वाले किसी भी व्यक्ति को तुरंत चिकित्सा सहायता मिले. इस उद्देश्य के लिए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी 2,303 बाढ़ प्रभावित गांवों में मेडिकल कैंप लगाएगी. उन्होंने कहा कि 596 गांवों में जहां आम आदमी क्लीनिक पहले से मौजूद हैं, वहां मेडिकल कैंप, स्वास्थ्य सुविधाएं और दवाइयां उपलब्ध होंगी. भगवंत सिंह मान ने कहा कि बाकी 1,707 गांवों में ये मेडिकल कैंप स्कूलों, धर्मशालाओं, आंगनवाड़ी केंद्रों या पंचायत भवनों जैसी साझा जगहों पर लगाए जाएंगे.

First published on: Sep 13, 2025 09:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.