CM Mann Foundation Stone Cattle Feed Plant, चंडीगढ़: पंजाब की मान सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार तेजी से काम कर रही है। राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देते हुए बहुत ही जल्द ही हॉलैंड आधारित कंपनी का प्लांट स्थापित किया जाएगा। 138 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्थापित होने वाले कैटल फीड प्लांट की नींव का पहला पत्थर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 1 अक्तूबर रखेंगे।
सीएम और राजदूत मुलाकात
इस बात ऐलान मुख्यमंत्री मान और नीदरलैंड के राजदूत मैरीसा गेराड्ज़ की मुलाकात के बाद किया गया। बता दें कि, शनिवार को मुख्यमंत्री अवास पर सीएम मान और मैरीसा गेराड्ज़ ने एक मीटिंग की थी। जहां दोनों के बीच काफी देर तक विचार-विमर्श हुआ, जिसके बाद इस बात की घोषणा की गई।
यह भी पढे़ं: पंजाब सरकार 50 फीसदी सब्सिडी पर मुहैया कराएगी गेहूं का बीज; कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने किया ऐलान
पंजाब में निवेश
सीएम मान ने कहा कि पंजाब में निवेश करके नीदरलैंड के उद्यमियों को भी बहुत फ़ायदा होगा। पंजाब एक औद्योगिक केंद्र के तौर पर तेज़ी से उभर रहा है। सीएम मान ने आगे कहा कि पंजाब में आपसी-भाईचारे, औद्योगिक शांति और औद्योगिक विकास के लिए काफी बेहतरीन माहौल है। इसके अलावा उद्योग के सर्वांगीण विकास, खुशहाली और तरक्की को बढ़ावा दे रहा है। इस प्लांट के स्थापित होने से राज्य में कई नए रोजगार पैदा होंगे।
पंजाब में व्यापार का अनुकूल माहौल
वहीं, नीदरलैंड के राजदूत मैरीसा गेराड्ज़ ने कहा कि वह अपने उद्योगपतियों को पंजाब में अपनी कंपनियों के कारोबार को फैलाने के लिए शानदार बुनियादी ढांचे, बिजली, कुशल मानव संसाधनों और बेहतरीन औद्योगिक और काम-काज सभ्याचार से भरपूर अनुकूल माहौल का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।