---विज्ञापन---

पंजाब

रैली के दौरान बिगड़ी BJP के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ की तबीयत; आने लगी ‘स्टेज खाली करो…’ की आवाजें

अबोहर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पंजाब प्रदेश प्रधान (State President) सुनील कुमार जाखड़ की बीते दिन अचानक तबीयत बिगड़ गई। वाकया उस वक्त का है, जब वह अबोहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। एकाएक जाखड़ का सिर घूमने लगा और साथ ही आवाजें आना शुरू हो गई ‘स्टेज खाली करो…,, स्टेज […]

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 11, 2023 14:23

अबोहर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पंजाब प्रदेश प्रधान (State President) सुनील कुमार जाखड़ की बीते दिन अचानक तबीयत बिगड़ गई। वाकया उस वक्त का है, जब वह अबोहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। एकाएक जाखड़ का सिर घूमने लगा और साथ ही आवाजें आना शुरू हो गई ‘स्टेज खाली करो…,, स्टेज खाली करो…’। आनन-फानन में भाजपा नेता सुनील जाखड़ को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

ध्यान रहे, पिछले कुछ दिनों से साइलेंट अटैक की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं। एकाएक कभी छम-छम नाचते ‘वीर हनुमान’ जमीन पर गिर जाते हैं, कभी शंकर महादेव को मूर्च्छा आज जाती है तो कभी किसी खेल के मैदान से अचानक कोई खिलाड़ी मौत ट्रेन पकड़ लेता है। अब पंजाब के फाजिल्का जिले में भी कुछ ऐसा ही हो गया। गनीमत रही कि जानी नुकसान नहीं हुआ।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें

Honor Killing: बेटी की हत्या के बाद भी नहीं थमी पिता की हैवानियत, बाइक से बांधकर शव को गांव में घसीटा

हुआ यूं कि गुरुवार को अबोहर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक रैली का आयोजन चल रहा था। रैली का सोशल मीडिया पर लाइव टेलिकास्ट चल रहा था। इसी बीच जब रैली के मंच से पार्टी के प्रदेश प्रधान सुनील कुमार जाखड़ पार्टी कार्यकर्ताओें काे संबोधित कर रहे थे तो भाषण खत्म करते-करते उन्हें चक्कर आ गया। मंच पर मौजूद पार्टी के नेताओं व समर्थकों ने उन्हें तुरंत संभाला और पानी पिलाया। साथ ही मंच पर सीआरपीएफ के जवान भी पहुंच गए थे। बाद में उन्हें (जाखड़ को) अस्पताल ले जा गया। बहरहाल, जाखड़ की हालत ठीक बताई जा रही है।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 11, 2023 02:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.