---विज्ञापन---

Exclusive: अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों में सबसे ज्यादा पंजाब के लोग, जानें किस राज्य के कितने लोग लौटे?

America deported Indians: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय नागरिकों का स्पेशल मिल्ट्री एयरक्राफ्ट C-17 (फ्लाइट संख्या RCM 175) आज दोपहर श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर पर उतर गया है। इसमें पंजाब, हरियाणा, गुजरात, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, गोवा और यूपी के लोग शामिल हैं।

Reported By : vishal.angrish | Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 5, 2025 15:48
Share :
America deported Indians

America deported Indians: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय नागरिकों का विशेष सैन्य विमान C-17 (फ्लाइट संख्या RCM 175) आज दोपहर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर पर उतरा। इन लोगों को अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने, वीजा नियमों के उल्लंघन और जाली दस्तावेजों के इस्तेमाल के कारण वापस भेजा गया है। भारत लौटने वालों में पंजाब, हरियाणा, गुजरात, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, गोवा और यूपी के लोग शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा पंजाब के लोग लौटे हैं। इनकी संख्या 80 से अधिक है।

Indian Immigrants Deported from America, military aircraft C-17 carrying a group of 104 Indians has reached Amritsar.

---विज्ञापन---

The aircraft includes people from Gujarat, Punjab, Haryana, UP, Chandigarh and Maharashtra. pic.twitter.com/HrxrLzPlxs

— 𝐋𝐀𝐋𝐀 (@ComradeLala) February 5, 2025

---विज्ञापन---

किस राज्य के कितने लोग लौटे

न्यूज24 को मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका से लौटने वालों की संख्या में सबसे ज्यादा पंजाब के लोग हैं। इसके बाद हरियाणा और फिर गुजरात है। बता दें कि पंजाब के 80, हरियाणा के 47 और गुजरात के 35 लोगों के अलावा चंडीगढ़ के पांच, यूपी के दो और अन्य राज्यों के लोग लौटे हैं।

एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

अमेरिका से डिपोर्ट होकर आने वाले भारतीयों में से कुछ के खिलाफ भारत के विभिन्न शहरों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। एयरपोर्ट पर विशेष दस्ते तैनात किए गए हैं, जो हर व्यक्ति की पहचान और दस्तावेजों की जांच करेंगे। इमिग्रेशन विभाग और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ इंटेलिजेंस एजेंसियां भी सतर्क हैं ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को नजरअंदाज न किया जाए। सूत्रों के अनुसार, पहले भी कई मामलों में ऐसे लोगों को डिपोर्ट किया गया है जिनका संबंध अपराध, जाली दस्तावेजों पर यात्रा या मानव तस्करी से जुड़ा रहा है।

यह भी पढ़ें: 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश किसका? मध्य प्रदेश की ‘गोल्डन कार’ का रहस्य अनसुलझा

अपराधियों को मौके पर ही किया जाएगा गिरफ्तार

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए कुछ लोगों के खिलाफ भारत के विभिन्न शहरों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें धोखाधड़ी, अवैध प्रवासन, जाली दस्तावेजों का उपयोग, मानव तस्करी और अन्य गंभीर अपराधों से जुड़े मामले शामिल हैं। ऐसे व्यक्तियों की पहचान के लिए एयरपोर्ट पर विशेष सुरक्षा एजेंसियां तैनात की गई हैं, जो उनकी पूरी पृष्ठभूमि और कानूनी रिकॉर्ड की जांच करेंगी। जरूरत पड़ने पर अपराधियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अमेरिका का अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी एजेंसियों को अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक्शन पर लगा दिया है। इसी क्रम में अमेरिका ने मिलिट्री प्लेन C-17 में अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत भेज दिया है। इससे पहले अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को मिलिट्री प्लेन में भरकर पेरू, होंडुरास और ग्वाटेमाला भेजा था। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है। अमेरिका द्वारा भेजे गए भारतीय अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

Reported By

vishal.angrish

First published on: Feb 05, 2025 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें