---विज्ञापन---

पंजाब

अनोखी चोरी! जालंधर में युवक ने चुराई ऐसी चीज, लोगों ने हाथ-पैर बांध काट दिए मूंछ और बाल

A Unique Theft Case in Jalandhar: पंजाब के जालंधर से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। यहां मंडी में लोगों ने एक चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर क्या था लोगों की भीड़ ने पहले मारा, फिर उसके हाथ- पैर बांध दिये। इतना ही नहीं लोगों ने तो युवक […]

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Oct 9, 2023 18:23

A Unique Theft Case in Jalandhar: पंजाब के जालंधर से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। यहां मंडी में लोगों ने एक चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर क्या था लोगों की भीड़ ने पहले मारा, फिर उसके हाथ- पैर बांध दिये। इतना ही नहीं लोगों ने तो युवक को चोरी के सजा देते हुए उसकी मूंछ और बाल भी काट दिए। ये सारी घटना मंडी में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई।

पकड़ा गया आटा चोर 

जानकारी के अनुसार, ये घटना घास मंडी की है। लोगों द्वारा पकड़ा गया चोर डाकखाने के पास से आटा चुरा रहा था। चोरी करते हुए उसे लोगों ने उसे दबोच लिया। मारमे और सजा देने के बाद जब लोगों ने चोर से ऐसा करने की वजह पूछी, तो उसने बताया कि वो नशा खरीदने के लिए चोरियां करता है। लोगों का कहना है कि जिस चोर को आटा चुराते हुए पकड़ा गया उसने इससे पहले भी कई इलाकों में इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बुआ की शर्मनाक हरकत, एक बेड पर दोस्त करता रहा भतीजी से रेप, दूसरे पर वो ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी मस्त

पहले भी दे चुका है घटना को अंजाम

आटा चोर ने बताया कि उसका नाम मन्ना है और भार्गव कैंप का रहने वाला है। इस तरह की चोरी को अकेले अंजाम नहीं देता उसके 2 दोस्त भी इसमे उसका साथ देते हैं। चोर बताया कि हमेशा उनके निशाने पर आटा चक्की होती है। यहां भी वो तीनों चोरी करने के लिए आए थे, लेकिन जब लोगों ने उन्हें पकड़ा तो उसके साथी भाग गए और वह पकड़ा गया।

---विज्ञापन---

CCTV में घटना कैद

वहीं, इस घटना को लेकर आटा चक्की के मालिक का कहना है कि चोरों की ये पहले भी उनकी दुकान से 30 किलों आटे की चोरी कर चुकी है। चोरी की सारी घटना दुकान के CCTV कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर चोरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

First published on: Oct 09, 2023 06:23 PM

संबंधित खबरें