Punjab Police busted terrorist module: मंगलवार को पंजाब पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी, जिसके चलते पाकिस्तान स्थित एक बड़े आतंकवादी मॉड्यूल का पंजाब पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इस आतंकवादी मॉड्यूल के 2 गुर्गों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मोहाली की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की ओर से गिरफ्तार किए गए दोनों गुर्गों के पास से तलाशी के दौरान एक पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। आपको बता दें कि पंजाब पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई की पूरी जानकारी पंजाब के डीजीपी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए लोगों को दी है।
त्योहारों से पहले पंजाब में अशांति फैलाने की थी साजिश
In a major breakthrough, Punjab Police have averted targeted attacks with the arrest of 2 operatives of a terror module backed by #Pak based terrorist Rinda & operated by #USA based Gangster Happy Passia (1/2)
---विज्ञापन---— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 17, 2023
पंजाब के डीजीपी ने ट्वीट के जरिए मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया यह मॉड्यूल आगामी त्योहारों से पहले पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहा था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आया यह गिरोह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी रिंदा और यू.एस.ए. स्थित गैंगस्टर हैप्पी पासिया द्वारा संचालित किया जा रहा था। इस गिरफ्तारी की कार्रवाई के सहारे पंजाब पुलिस ने राज्य में कई भविष्य में होने वाले हमलों को टाल दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, आज से ठीक 2 दिन पहले भी पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक आतंकी माड्यूल का पर्दाफाश किया था।
अभी तक 32 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर चुकी है पंजाब पुलिस
आपको बताते चलें कि पंजाब पुलिस ने पिछले 15 महीनों में केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से अब तक 32 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 200 आंतकियों और कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आतंकियों से 32 राइफल, 222 रिवाल्वर व पिस्तौल, नौ टिफिन इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए हैं। इतना ही नहीं, अबी तक हुई कार्रवाई के दौरान 10.86 किलोग्राम आरडीएक्स व अन्य विस्फोटक, 11 हैंड ग्रेनेड, 73 ड्रोन और एक लोडेड राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड मिला है।