---विज्ञापन---

प्रदेश

पंजाब: भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने मार गिराया

नई दिल्ली: पाकिस्तान सीमा पर हर दिन कुछ न कुछ हरकत करता रहता है। अब पंजाब में बॉर्डर पर पाकिस्तान का एक ड्रोन भारत की सीमा में घुस आया। सीमा सुरक्षा बल ने उसे मार गिराया है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, तरनतारन जिले के फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तान से लगती सीमा पर ड्रोन […]

Author Published By : Gyanendra Sharma Updated: Dec 22, 2022 11:41

नई दिल्ली: पाकिस्तान सीमा पर हर दिन कुछ न कुछ हरकत करता रहता है। अब पंजाब में बॉर्डर पर पाकिस्तान का एक ड्रोन भारत की सीमा में घुस आया। सीमा सुरक्षा बल ने उसे मार गिराया है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, तरनतारन जिले के फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तान से लगती सीमा पर ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे मार गिराया।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात 8 बजे पाक का एक ड्रोन को मार गिराया। इसके बाद इसे एक खेत को बरामद किया गया। बता दें कि इस मौसम में कोहरे का फायदा उठा कर पाकिस्तान की ओर से नशा के समानों की तस्करी की जाती है। आए दिन पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में दिखाई देते हैं।

---विज्ञापन---

बीते दिनों पंजाब में गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक स्थित बीएसएफ की चंदू वडाला पोस्ट के पास भी एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया था। जिस पर भारतीय जवानों के गोलियां चलाने के बाद ड्रोन पाकिस्तानी इलाके में वापस चला गया।

 

---विज्ञापन---

 

First published on: Dec 22, 2022 11:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.