---विज्ञापन---

प्रदेश

Punjab: सखी वन स्टाप सेंटरों के जिले-वार संपर्क नंबर जारी, हिंसा की शिकार महिलाओं को मिलेगी मुफ्त सेवाएं

चंडीगढ़: सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से राज्य में किसी भी तरह की हिंसा का शिकार महिलाओं को मुफ़्त सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इन सहूलतों को जरूरतमंद महिलाओं को उपलब्ध कराने के लिए विभाग की तरफ से जिला स्तर पर सखी वन स्टाप सैंटरों की स्थापना की गई है। इन […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Feb 15, 2024 14:24

चंडीगढ़: सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से राज्य में किसी भी तरह की हिंसा का शिकार महिलाओं को मुफ़्त सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इन सहूलतों को जरूरतमंद महिलाओं को उपलब्ध कराने के लिए विभाग की तरफ से जिला स्तर पर सखी वन स्टाप सैंटरों की स्थापना की गई है। इन सहूलतों की जानकारी हासिल करने के लिए विभाग की तरफ से सखी वन स्टाप सैंटरों के जिले-वार संपर्क नंबर जारी किये गए हैं जिससे पीड़ित महिलाएं समय पर सहायता हासिल कर सकें।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवक्ता की तरफ से बताया गया कि इन वन स्टाप सैंटरों के द्वारा हिंसा की शिकार महिला डाक्टरी सहायता संबंधी, कानूनी सहायता, पुलिस से सम्बन्धित सहायता, मनोवैज्ञानिक और काउंसलिंग सहायता और मुफ़्त खाना और रहने के लिए सुरक्षित जगहों आदि मुफ़्त सेवाएं मुहैया की जाएंगी।

---विज्ञापन---

इसके अलावा और जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इन वन स्टाप सेंटरों के द्वारा हिंसा की शिकार महिलाएं अपनी शिकायतें अपने आप जाकर, किसी भी अन्य व्यक्ति के द्वारा और महिला हेल्पलाइन नं . 181 के द्वारा दर्ज करवा सकती हैं।

यह वन स्टाप सैंटर ज़िले के सरकारी अस्पताल में स्थापित किए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि सखी वन स्टाप सैंटर अमृतसर का संपर्क नंबर 78142- 62442, बरनाला 98142- 23059, बठिंडा 79867- 05900, फरीदकोट 97817- 03080, फ़तेहगढ़ साहिब 99881- 00415, फाजिल्का 94645-03876, फ़िरोज़पुर 82642-43667, गुरदासपुर 98888-96144, होशियारपुर 98782-29387, जालंधर 90231-31010, कपूरथला 01822- 513460, लुधियाना 95014-76372, मानसा 99882-58016, मोगा 98147-83054, एस. ए. एस. नगर 98558-94850, श्री मुक्तसर साहिब 75081-85002, पठानकोट 79735- 35412, पटियाला 87280-05949, रूपनगर 98551-32101, संगरूर 01823-298522, एस. बी. एस. नगर 75081-85002 और तरन तारन 78886- 84917 हैं।

---विज्ञापन---

(Tramadol)

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 17, 2022 06:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें