उज्जैन: आज देश भर में धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस त्यौहार के मौके पर जगह-जगह पर तमाम आयोजन हो रहे हैं वहीं मंदिरों को भी सजाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में जनमाष्टमी के मौके पर मध्यप्रदेश के मध्य में स्थित उज्जैन के महाकाल मंदिर को विशेष रुप से सजाया गया हैं। मंदिर में शिवजी को कृष्ण स्वरूप में श्रृंगार किया गया है जो कि बेहद मनमोहक है।
हर साल मंदिर प्रांगण में मनाई जाती है जन्माष्टमी
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज जन्माष्टमी का पर्व भक्ति भाव और उमंग के साथ मनाया गया । तड़के 2:30 बजे मंदिर के पट खुलने के बाद सबसे पहले बाबा महाकाल को जल से स्नान कराया गया उसके बाद उनका विशेष जलाभिषेक किया गया। इसमें विशेष रुप से दूध और पंचामृत का उपयोग किया गया। इसके बाद पुजारियों द्वारा भस्म अर्पित कर भस्म आरती की गई। वहीं तत्पश्चात शिवजी का श्रृंगार किया गया। इस बार शिवजी की लंबी लंबी मनमोहक आंखे बनाई गई और मोर पंख मुकुट भी लगाया गया जिसे देखकर सभी का मन प्रसन्न हो गया।
मटकी फोड़ का भी किया जाएगा आयोजन
बता दें कि महाकाल परिसर में हर साल जनमाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। सबसे पहले इसमें बाबा महाकाल का श्रृंगार होता है वहीं इसके बाद में परिसर में ही शाम को मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन होता है। पिछले दो साल से ये बंद था लेकिन इस साल ये आयोजित किया जाएगा। महाकाल के अलावा पूरे उज्जैन शहर में ये आयोजित किया जाएगा जहां पर भारी संख्या में युवा लंबी लंबी उंचाई पर बंधी मटकी को फोड़ेंगे और माखन चुराएंगे।