Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित ईएसआई अस्पताल में शुक्रवार सुबह इलाज के लिए आए मरीज और उसके साथियों को दवाओं के बजाय लात-घूंसे मिल गए. इलाज के इंतजार में बैठे मरीज के परिजन और अस्पताल स्टाफ के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप
कुछ लोग अपने एक बीमार परिजन को इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल लेकर पहुंचे थे. प्रारंभिक जांच के दौरान मरीज के परिजनों और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि डॉक्टर के समर्थन में अस्पताल स्टाफ भी आ गया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट में फंसे तीन मासूम, निवासियों की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी
अस्पताल बना अखाड़ा
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लात-घूंसे चलते देख अन्य मरीज और उनके परिजन डर के मारे वार्ड और कॉरिडोर से इधर-उधर भागने लगे. इलाज की जगह अस्पताल में चीख-पुकार और हंगामे का माहौल बन गया. कुछ देर के लिए अस्पताल अखाड़ा बन गया था.
लोगों ने बनाई वीडियो
घटना के दौरान कुछ लोगों ने पूरी मारपीट का वीडियो बना लिया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अस्पताल के भीतर किस तरह से चिकित्सा कर्मियों और मरीज के परिजनों के बीच मारपीट हुई.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बिल्डिंग बायलॉज में बड़ा बदलाव, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अब आसमान छू सकेंगी इमारतें